फिर शुरू होगा सड़क का काम

By: May 13th, 2018 12:05 am

मैहला —मैहला की चड़ी पंचायत के लिए निर्माणाधीन सड़क का पिछले दस माह से बंद पड़ा काम दोबारा से युद्धस्तर पर आरंभ होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।  लोक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी कर ठेकेदार को काम आबंटित कर काम आरंभ कर दिया है। इस सड़क निर्माण से पंचायत की करीब अढ़ाई हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनावों से पहले इस सड़क का निर्माण कार्य आनन- फानन में आरंभ करवा दिया था। मगर सड़क का कुछ हिस्सा बनने के बाद काम अचानक बंद हो गया था। सड़क का निर्माण कार्य बंद होने से लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे थे।  ग्रामीण सड़क निर्माण शुरू करवाने को सीधे तौर पर चुनावी स्टंट करार दे रहे थे, मगर लोगों ने सड़क का काम लटकने का मसला विधायक जियालाल कपूर के समक्ष उठाया था। विधायक ने संबंधित विभाग से जानकारी जुटाने के बाद ग्रामीणों को बताया कि औपचारिकताएं पूरी न होने के चलते काम बंद हुआ है। विधायक ने लोगों की दिक्कतों को देखते हुए लोक निर्माण विभाग व वन विभाग में सड़क निर्माण को लेकर फंसे पेंच के मसले को सुलझाया। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने औपचारिकताएं पूरी होते ही सड़क का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया है। ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण कार्य दोबारा से आरंभ करवाने के लिए विधायक जियालाल कपूर का आभार प्रकट किया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App