फोरलेन कंपनी आफिस के बाहर मांगों को लेकर मजूदरों ने किया प्रदर्शन

By: May 11th, 2018 12:07 am

घुमारवीं – निकाले गये मजदूरों को दोबारा काम पर रखने सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को हिमाचल प्रदेश निर्माण कामगार संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष अमरजीत की अध्यक्षता में कामगारों ने औहर स्थित फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी के कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान एकत्रित हुए मजदूरों ने कई मांगें कंपनी के समक्ष रखी, जिसमें काम से निकाले गए मजदूरों को दोबारा रखने, पहचान पत्र बनाने, प्रवेश पत्र देने तथा ओवरटाइम सहित अन्य कई मांगे रखी गई। इस दौरान अमरजीत सिंह ने कहा कि मजदूरों का हक दिलाने के लिए कामगार संघ उनके साथ खड़ा है तथा उनका किसी प्रकार का भी शोषण होने नहीं दिया जाएगा। उधर, कंपनी के एचआर ने बताया कि मजदूरों की जायज मांगों को पूरा किया जाएगा तथा स्थानीय लोगों को काम में प्राथमिता दी जाएगी। इसके अलावा लोगों को किसी प्रकार की शिकायत करने का मौका नहीं दिया जाएगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App