बांदल कफलाह में पांच मकानों की छतें उड़ी

By: May 31st, 2018 12:05 am

 नौहराधार  —मंगलवार देर शाम को भारी तूफान आने से बांदल कफलाह पंचायत में पांच मकानों की छत उड़ गई है । क्षेत्र में पिछले 22 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है । तूफान के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हुए है द्य लोगो का लाखो रुपए का नुकसान हुआ है । शाम करीब छह बजे भारी तूफान आने से बबराह निवासी जातिराम के तीन कमरो वाले मकान की छत उड़ गई है । तूफान इतना तेज था कि छत से उड़ी चदरे 100 से 150 मीटर नीचे खेतो में जा गिरी तूफान के बाद भारी बारिश होने के कारण मकान में रखी लहसुन की फसल खराब हो गई है । मकान में रखे अन्य समान को भारी नुकसान हुआ है । जातिराम का तीन लाख से अधिक का नुकसान हुआ है । इसी पंचायत के बांदल निवासी रामलाल के गोशाला की पूरी छत उड़ गई है , उनके मकान की छत से भी कुछ चादरे उड़ गई है, जिसके कारण बारिश का सारा पानी मकान में घुस गया । मकान में पानी घुसने से उसमे रखी लहसुन की फसल को भारी नुकसान हुआ है । इसके आलावा मंझोली पंचायत के मझोली निवासी चेतराम के मकान का सारा छत भी तूफान की भेट चढ़ गया । बांदल कफलाह पंचायत की प्रधान हेमलता शर्मा ने बताया कि जातिराम व रामलाल के मकान को भारी क्षति हुई है । उन्होंने प्रशासन व सरकार से तूफान पीडि़त परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है ।  इसके आलावा  भारी तूफान से इस क्षेत्र  में 22 घंटे से अंधेरा  पसरा हुआ है । मंगलवार  शाम करीब छह बजे तूफान चलने  से चजाह बांदल कफलाह  नाग्धार लुथकड़ी देवीनगर  डोभा मसिरना व सिंगाडी आदि में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है । 22 घंटे बाद भी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल न होने से लोगों में भारी रोष व्याप्त है ।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App