बिन मुखिया चल रहे सैकड़ों स्कूल

By: May 14th, 2018 12:20 am

हमीरपुर  – हिमाचल प्रदेश पदोन्नत स्कूल प्राध्यापक संघ ने प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग से लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग उठाई है। स्कूलों में प्रधानाचार्य के 140 व मुख्याध्यापकों के 145 पद खाली पड़े हैं। प्रदेश के सैकड़ों स्कूल बिना मुखिया के ही चलाए जा रहे हैं। संघ के प्रदेशाध्यक्ष रत्नेश्वर सलारिया व महासचिव यशवीर जम्वाल ने कहा कि पदोन्नत होने वाले प्रधानाचार्यों तथा मुख्याध्यापकों की सूची तुरंत जारी की जाए। संघ लंबे समय से पदोन्नत प्रवक्ताओं/पीजीटी की लंबित मांगों को सरकार व शिक्षा सचिव, शिक्षा निदेशक उच्च के समक्ष उठाता रहा है, परंतु कुछ मुख्य मांगों पर सहमति बनने के उपरांत भी उनको अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि टीजीटी से पदोन्नत हुए पीजीटी को पदोन्नति के समय से ही ग्रेड-पे 5400 दिया जाए, ग्रेड-पे की दो वर्ष की शर्त को हटाया जाए, सीधी भर्ती वाले प्रवक्ताओं तथा पदोन्नत प्रवक्ताओं की वरिष्ठता सूची 1ः1 के आधार पर बनाई जाए, वर्ष 2010 में मुख्याध्यापक बनने के लिए जो विकल्प की शर्त लगाई गई है, उसे हटाया जाए, पदोन्नत प्रवक्ताओं से बने मुख्याध्यापकों के वेतन का संरक्षण किया जाए, पीजीटी को केवल जमा एक व जमा दो कक्षाएं पढ़ाने के लिए दी जाएं, अध्यापकों से गैर शैक्षणिक कार्य न करवाए जाएं, पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया जाए व 300 से अधिक अर्जित अवकाश को भी सभी कर्मचारियों के छुट्टियों के खाते में जोड़ा जाए। इस अवसर पर प्रदेश वित सचिव महेंद्र गुप्ता, नंद लाल शर्मा, हरिमन शर्मा, जीत राम, जीएस ढटवाल, राकेश कुमार, विक्रम शर्मा, रविंद्र शर्मा, मोहिंद्र ठाकुर, बलराम महाजन, विनोद शर्मा, दर्शन राणा, मोहिंद्र, रमा कंवर, तृप्ता शर्मा, आशा जोशी, रेणु गौतम, सपना ठाकुर, रंजना ठाकुर, बीना भारद्वाज, सालिल गौतम, शकुंतला, पूनम कश्यप, केवल ठाकुर, रविदास, कमल किशोर, मनोज आदि मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App