बीबीएमबी में स्थापना दिवस की धूम

By: May 17th, 2018 12:05 am

 सुंदरनगर —भारत की सबसे पहली और सबसे पुरानी परियोजना बीबीएमबी का 43वां स्थापना बीएसएल सुंदरनगर में धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर बोर्ड के चेयरमैन डीके शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर शरीक हुए। उनके साथ मेंबर सेक्रेटरी पावर, चीफ इंजीनियर और होस्ट चीफ इंजीनियर सुंदरनगर नंद लाल नरवाल सहित बीबीएमबी की तीनों परियोजनाओं के कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित हुए। इससे पहले बीबीएमबी और अन्य स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जबकि कुछ कार्यक्रमों में बच्चों ने अपने अभिनय और कला से भाव विभोर किया। मंच का संचालन पंजाब से आए शम्मी ने बखूबी किया। उन्होंने अपनी कविताओं और लतीफों के जरिए दर्शकों बांधे रखा। इस बार बीबीएमबी ने कार्यक्रम के साथ साथ मेडल और सर्टिफिकेट का वितरण भी किया, जिससे सम्मान भी होता रहा और मनोरंजन भी। कार्यक्रम के मुख्यातिथि चेयरमैन ने अपने संदेश में सबसे पहले आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने सभी कलाकारों को और उनको प्रशिक्षित करने वाले अध्यापकों को 11 सौ प्रति के हिसाब से देने की घोषणा की। बुधवार को बीबीएमबी के स्थानीय विद्यालयों के लगभग 200 विद्यार्थियों ने हाथों में सूचना पत्र लेकर तथा हम सब का यही है नारा, स्वच्छ  बने देश हमारा तथा हरित भारत-स्वच्छ भारत, जैसे नारे लगाते हुए बीएसएल कालोनी क्षेत्र में एक रैली भी निकाली। बीबीएमबी के चेयरमैन डीके शर्मा ने  स्वच्छता रैली  को एस चौक  से सांकेतिक झंडी दिखाकर रवाना किया।  उन्होंने बीबीएमबी अस्पताल चौक और चयनित सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाने वाले नए कूड़ेदान उपलब्ध करवाने के कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर सुंदरनगर के चीफ इंजीनियर गुलाब सिंह नरवाल, डिप्टी चीफ इंजीनियर आरपी शर्मा, जगपाल, एसई आरडी सावा,्र एक्सईन एसपी शर्मा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App