बेटी की शादी पर 11, तो बीमारी मिलेंगे पर 25 हजार

By: May 31st, 2018 12:05 am

 ऊना —ऊना जिला के अंतर्गत मंदिर पीर गौंस पाक ग्यारवींवाला चंगर मकरैड़ चैरिटेबल सोसायटी अब जरूरतमंद बेटी की शादी पर 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया करवाएगी। यही नहीं यदि कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से ग्रसित है,तो उसके लिए भी सोसायटी की ओर से 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया करवाने का प्रावधान किया है। इसके अलावा जल्द ही मंदिर का सौंदर्यीकरण होगा। इसके लिए जल्द ही मास्टर प्लान बनेगा। वहीं,मंदिर में तैनात सेवादारों के वेतन में प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत की दर से वृद्धि होगी। गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए होमगार्ड जवानों की भी तैनाती होगी। बुधवार को मंदिर की चैरिटेबल सोसायटी की पहली बैठक आयोजित हुई। जिसमें पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने विशेष रूप से शिरकत की। बैठक में कई अहम निर्णय हुए। बैठक में जहां मंदिर परिसर के पुराने भवनों का जीर्णोद्धार व पुनः निर्माण किया जाएगा। वहीं,श्रद्धालुओं के लिए नेचर पार्क भी विकसित कर सौदर्यीकरण किया जाएगा। साथ ही संतों की वाणी व विचारों को प्रोत्साहित करने के लिए आने वाले समय में यहां सूफी नाइट का भी आयोजन किया जाएगा। मंदिर परिसर के साथ-साथ थड़ा पंचायत को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा।  मुच्छाली गोशाला के लिए मंदिर की ओर से दो लाख वार्षिक की दर से अनुदान राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। लंगर के लिए लकडि़यों के इस्तेमाल के बजाय एलपीजी गैस चूल्हे लगाए जाने, समिति के उपाध्यक्ष, सचिव एवं प्रशासक की वित्तीय शक्तियों को बढ़ाने, उपसमिति की बैठक इत्यादि के लिए सदस्यों को 500 रुपए मानदेय देने को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इस दौरान वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पिछले पांच वर्षों तक जो यहां अव्यवस्था का आलम रहा है। अब इसे दुरुस्त कर बेहतर बनाया जाएगा। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ व्यापक बदलाव किया जाएगा। ताकि मंदिर की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच सके। इससे पहले मंदिर समिति के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम बंगाणा संजीव कुमार ने कैबिनेट मंत्री का बैठक में स्वागत किया। बैठक में समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति, डीएफओ यशुदीप सिंह, समिति के सचिव एवं प्रशासक तहसीलदार बंगाणा शमशेर सिंह, बीडीओ बंगाणा सोनू गोयल,कृष्ण पाल शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App