ब्लैक संडे…मेले से पहले झपट पड़ी मौत

By: May 21st, 2018 12:05 am

 कुल्लू —मणिकर्ण घाटी के जछणी में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बच्चे, महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती करवाया गया। यह दर्दनाक हादसा साढे़ चार बजे पेश आया। यह सभी लोग लहाशणी गांव में मेला देखने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार भुंतर-मणिकर्ण सड़क मार्ग पर जछणी से लहाशणी जाने वाले लिंक रोड पर यह हादसा पेश आया है। मुख्य सड़क से टाटा सूमो लिंक रोड की तरफ खचाखच सवारियां लेकर निकल, जैसे ही जछणी से दो कैंची मौड़ ऊपर टाटा सूमो पहुंची तो तीसरे कैंची मौड़ के पास टाटा सूमो अनियंत्रित होकर निचली कैंची पर जा गिरी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चे समेत चार महिला एवं पुरुषों ने अस्पताल लेते समय दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरों ने उनको मृत घोषित किया, जबकि एक बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई। डीएसपी हेड क्वार्टर आशीष शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि टाटा सूमो में कुल 16 लोग सवार थे, जिसमें पांच की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। चालक की हालत काफी गंभीर है। डीएसपी ने बताया कि हादसे में विशन दास (34) निवासी हुरण, विद्या देवी (40) नरोगी, उत्तम चंद निवासी जीया (63), रिया देवी (1) निवासी लारी, विक्कमू देवी (16) निवासी बागबाई की मौत हो गई है, जबकि हादसे में  सुषमा देवी (40) निवासी बागाबाई, नीलमा (40) निवासी जीया, घामा देवी (32) निवासी हुरण, अक्षित (6) निवासी हुरण, मंजु (32) निवासी जीया, सन्नी चालक निवासी त्रैहण, उत्तम निवासी जिया, किशन निवासी बागबाई, कमला देवी, अरणव और शिवानी घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में चल रहा है, जबकि हादसे का शिकार हुए पांच लोगों के शवों का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और परिजनों को सौंपे जाएंगे। जैसे ही घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पहुंचाया गया तो सीएमओ डा. सुशील चंद्र शर्मा, एमएस ट्रामा सेंटर में पहुंचे। वहीं, अस्पताल के डाक्टर घायलों के उपचार में डटे रहे।  उपायुक्त कुल्लू  यूनुस ने भी मौके पर पहुंच हादसे में घायल हुए सभी लोगों का कुशलक्षेत्र पूछा। उपायुक्त ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार रुपए की फौरी राहत दी जाएगी, जबकि सभी घायलों को 10-10 हजार रुपए फौरी राहत दी गई है। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिजनों के साथ है। वहीं, घायलों के उपचार भी प्रशासन निःशुल्क करवाएगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App