भड़ोलियां-चढ़तगढ़ सड़क होगी चकाचक

By: May 22nd, 2018 12:05 am

ऊना – भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने सोमवार को भड़ोलियां कलां में भड़ोलियां-बडैहर-चढ़तगढ़ सडक़ मार्ग के मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया। इस मरम्मत कार्य पर करीब 49 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इस सडक़ के मरम्मत कार्य की मांग सतपाल सत्ती ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष मैहतपुर में मार्च माह में हुई सभा के दौरान उठाई थी। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सत्ती ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के सत्तारूढ़ होने के बाद विकास का पहिया तेज गति से घूमा है। पूर्व वीरभद्र सरकार ने ऊना हलके के साथ सिर्फ इसलिए भेदभाव किया था कि उस समय ऊना में भाजपा का विधायक था। लेकिन अब हलके में कांग्रेस का विधायक होने के बावजूद भाजपा ने हलके के विकास को तरजीह देते हुए रुके हुए कामों को आगे बढ़ाने का काम किया है। श्री सत्ती ने कहा कि ऊना सदर के कांग्रेस नेताओं का ध्यान अभी भी माफिया संरक्षण में लगा है। चुने हुए प्रतिनिधि होने के बावजूद विकास में कांग्रेस का योगदान शून्य है। विकास कार्यों में सहयोग की बजाय कांग्रेस माफिया को संरक्षण देने और अधिकारियों पर रौब झाड़ कर उन्हें डराने और धमकाने का काम कर रही है। लेकिन ऐसे किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने दिया जाएगा।  श्री सत्ती ने कहा कि हलके की 28 किलोमीटर सड़कों को तीन करोड़ रुपए की लागत से चकाचक किया जाएगा। श्री सत्ती ने कहा कि पूर्व सरकार के समय ऊना के विकास कार्यों को रोक कर दुष्प्रचार की राजनीति की गई। लेकिन अब जनता भी जान चुकी है कि काम करने और बातें बनाने में कितना अंतर है। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष बलबीर बग्गा, मंडल अध्यक्ष रमेश भड़ोलियां, देहलां की जिला परिषद अनुराधा ऐरी, पंचायत प्रधान नरेश कुमार, पूर्व प्रधान शाम कुमार, राकेश कुमार वशिष्ठ, राजेश काला, अनिल कुमार, पूर्ण चंद, मंगत राम, धनी राम, बिहारी लाल, केसर सिंह, सूरत राम, मनीष कुमार और विनय कुमार सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App