भाजपा के सौ दिन को वैरी गुड

By: May 19th, 2018 12:05 am

क्यारटू कालेज के सालाना जलसे में बोले चीफ गेस्ट राकेश वर्मा

ठियोग – ठियोग के पूर्व विधायक व भाजपा नेता राकेश वर्मा ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार ने अपने इन सौ दिनों के कार्यकाल में ही हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है। शुक्रवार को ठियोग के क्यारटू संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित कालेज के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पूर्व विधायक राकेश वार्मा ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। उन्होंने अपने संबोधन में यहां पर स्थानीय कालेज प्रशासन को यह भी आश्वासन दिया कि संस्कृत कालेज क्यारटू में छात्रावास खोलने के अलावा यहां पर आचार्या की कक्षाएं बिठाए जाने को लेकर वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित शिक्षा मंत्री के सामने इस बात को रखेंगे और कालेज की इन दोनों प्रमुख मांगों को सरकार के सहयोग से पूरा करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए ऐच्छिक निधि से 21 हजार की राशि देने की भी घोषणा की। राकेश वर्मा ने प्रदेश में जयराम सरकार के सौ दिन के कार्यकाल को स्वर्णिम कार्यकाल बताया है।  इस दौरान उनके साथ विशेष रूप से ठियोग बीडीसी के चेयरमैन मदनलाल वर्मा, अश्वनी बक्शी सहित स्थानीय पंचायत प्रधान सोहन लाल के अलावा स्थानीय लोगों में देवीराम, बलीराम, दीपक कपरेट सहित कई प्रमुख लोग शामिल थे। वार्षिक समारेह में करीब कालेज के 50 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इसमें पहाड़ी व फिल्मी गानों पर छात्रों ने रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कालेज के स्टाफ  में डा. सुशील गौतम, आचार्या आेंकार, डा. दिनेश चक्रधर जोशी, डा. ईपी शर्मा, दिवाकर शर्मा, सुरेश शर्मा, रविंद्र, कुलदीप, मानसिंह शामिल थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App