भाजपा ने बुलाई विधायक दल की बैठक

By: May 20th, 2018 12:01 am

पीटरहॉफ में शाम चार बजे राष्ट्रपति के लिए अभिनंदन समारोह, सात बजे पार्टी की मीटिंग

शिमला – राष्ट्रपति प्रवास के बीच हिमाचल भाजपा विधायक दल की अचानक बैठक बुला ली गई है। इस बार न विधानसभा सत्र प्रस्तावित है और न ही विधायक दल के नेता का चुनाव होगा। बावजूद इसके पहली बार हिमाचल में भाजपा विधायक दल की बैठक 22 मई को बुलाई गई है। इसी दिन मंगलवार को शाम चार बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिनंदन में हिमाचल सरकार रिसेप्शन पार्टी आयोजित कर रही है। पीटरहॉफ में प्रस्तावित इस समारोह के बाद शाम सात बजे भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू होगी। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज का कहना है कि बैठक में विकासात्मक कार्यों और सरकार के कामकाज की समीक्षा होगी। उनका कहना है कि जयराम सरकार ने  विधायक दल की बैठक विस सत्र के अलावा भी बुलाने का फैसला लिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार जयराम सरकार अपने विधायकों से डेढ़ सौ दिनों के कामकाज का फीडबैक लेना चाहती है। कई विधायकों को जिला के डीसी-एसपी रास नहीं आए हैं। भाजपा के कुछ विधायक अपने मंत्रियों से नाराज हैं। कई विधायकों को अपने चुनाव क्षेत्र की दखलअंदाजी नागवार गुजर रही है। इसके चलते मंगलवार को बुलाई गई विधायक दल की बैठक में इन तमाम मसलों पर मंथन होगा। सूत्रों का कहना है कि भाजपा सरकार ने सत्ता काबिज के बाद अधिकतर जिलों में नए डीसी-एसपी तैनात किए हैं। बावजूद इसके सरकार की छवि जनता के बीच सकारात्मक पकड़ नहीं बना पा रही है। इसके चलते कई विधायक अपने जिलों के एसपी और डीसी बदलना चाहते हैं। राज्य के महत्त्वपूर्ण जिलों के डीसी की कार्यप्रणाली के खिलाफ मुख्यमंत्री को विधायकों से शिकायतें मिली है। बताया जा रहा है कि 22 मई को बुलाई गई विधायक दल की बैठक में जिला के विधायकों से डीसी-एसपी की कार्यप्रणाली की फीडबैक ली जाएगी। इस आधार पर महत्वपूर्ण जिलों के डीसी-एसपी बदले जा सकते हैं। सत्ता काबिज होने के बाद कई विधायक अपने विधानसभा क्षेत्रों में इंटरफेयरेंस से खासे नाराज हैं। आरोप है कि विधायक एक-दूसरे के हलकों में तबादलों को लेकर अधिक रुचि दिखा रहे हैं। इस फेहरिस्त में विधायकों के निशाने पर सरकार के कैबिनेट मंत्री भी शामिल हैं।

बैठक के बाद फैसले

भाजपा के विधायक जयराम सरकार के कुछ मंत्रियों के व्यवहार और कार्य प्रणाली से भी नाखुश हैं। लिहाजा विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों को अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि बैठक के आधार पर जयराम सरकार कई बड़े फैसले ले सकती है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App