भारत के सोमवीर को रुस्तम-ए- हिंद का खिताब

By: May 14th, 2018 12:07 am

सरकाघाट  – मशहूर समाजसेवी एवं हिमाचल व चंडीगढ किक-बॉक्सिंग एवं रेस्लिंग संघ के अध्यक्ष चंद्रमोहन शर्मा द्वारा सरकाघाट के गांव वैरा में आयोजित द्वितीय रूस्तमे-ए- हिंद, भारत जौर्जियो अंतरराष्ट्रीय महादंगल का समापन हो गया।  जिसमें भारत के पहलवान सोमवीर ने जौर्जिया के पहलवान लियोन को फाइनल मुकाबले में हराकर जहां भारत का गौरव बढ़ाया है।  भारी बारिश के चलते दंगल को बीच में आयोजकों ने बंद कर दिया और अंत में हुई कुश्ती प्रतियोगिता में फाइनल में पहुंचे भारत के पहलवान सोमवीर को ही विजेता घोषित किया गया।  चंद्रमोहन शर्मा ने सोमवीर को एक लाख रुपए, गुर्ज के साथ सम्मानित किया गया। चंद्रमोहन शर्मा ने जगदीश पहलवान व डा. संजय यादव का भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए  धन्यवाद किया। दंगल का नजारा देखने के लिए दूसरे दिन भी दूर-दूर से लोग पहुंचे थे। इस दौरान पहलवानों के रोमाचंक मुकाबलों में खूब जौहर दिखाय। वहीं लोगों ने भी खूब लुत्फ उठाया।  बता दें कि दंगल में डा. संजय यादव व जगदीश पहलवान ने बतौर रैफरी बेहतर प्रदर्शन किया। चंद्रमोहन शर्मा ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और पढ़ाई के साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने को कहा। उन्होंने बताया कि वैरा में हर वर्ष इसी तरह की प्रतियोगिता करवाई जाती रहेगी और भविष्य में दर्शकों के बैठने की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मौके पर चंद्रमोहन शर्मा के दनेश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, धर्म चंद अनिल शर्मा, राजेश, सुरेश ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App