मनाली पहुंचे बीआरओ के डीजी

By: May 13th, 2018 12:05 am

 मनाली  —बीआरओ के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह का मनाली दौरा बीआरओ सहित स्ट्राबेग-एफकान और स्मैक कंपनी के अधिकारियों में जोश भर गया। बीआरओ डीजी के दौरे से मनाली-लेह मार्ग कार्य को भी गति मिलेगी। बीआरओ ने 2008 में मनाली-लेह मार्ग के डबललेन का कार्य शुरू किया था, उस समय 2015 तक कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा था। इसी तरह जून, 2010 में रोहतांग सुरंग का कार्य शुरू किया था, जिसका लक्ष्य भी 2015 रखा गया था, लेकिन विकट भोगौलिक परिस्थितियों के चलते दोनों काम समय पर पूरा नहीं हो सके, लेकिन अब दोनों प्रोजेक्ट जनता को समर्पित होने जा रहे हैं।  बीआरओ डीजी ने दोनों प्रोजेक्ट पर विस्तृत चर्चा कर कार्य युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए। बीआरओ डीजी ने दीपक परियोजना के चीफ इंजीनियर के साथ बैठक कर मनाली-लेह मार्ग का भी जायजा लिया। बीआरओ 70 आरसी ने इस मार्ग के डबललेन का कार्य शुरू कर रखा है तथा 90 प्रतिशत कार्य पूरा भी कर लिया है। शेष कार्य 2019 तक पूरा होने की उम्मीद है।  बीआरओ डीजी ने डिप्टी डायरेक्टर जनरल अनिल कुमार, ब्रिगेडियर एनएम चंद्रराणा और मेजर शशि सहित दीपक प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर और कमांडर कर्नल एके अवस्थी के साथ शुक्रवार शाम को बैठक की और कार्य को समय पर पूरा करने पर बल दिया। स्ट्राबेग-एफ कान के प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील त्यागी और स्मैक कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर माइकल व डिप्टी जनरल मैनेजर राजेश अरोड़ा ने बताया कि रोहतांग सुरंग का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App