मनोला में पेयजल की किल्लत

By: May 31st, 2018 12:05 am

करसोग  —उपमंडल करसोग के दूरदराज क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत मनोला के गांव टिकरी द्वित्तीय में आज तक पानी की कोई पेयजल योजना नहीं पहुंची है, जिसके चलते ग्रामीण पानी की किल्लत का हर रोज़ सामना करते हुए लगभग एक दशक से पानी उपलब्ध कराए जाने की मांग करते आ रहे हैं। इस बारे सबंधित गांव के निवासियों में शांतिलाल, बृजलाल, तेजराम, सूरत राम, नारायण आदि ने जानकारी देते हुए बताया की ग्राम पंचायत मनोला के गांव टिकरी में अभी तक पीने का पानी नहीं पहुंचा है, सड़क नहीं पहुंची है, बावजूद इसके करसोग में विकास के दावे किए जा रहे हैं ग्रामीणों ने कहा कि गांव में पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए अनेको दफा अपनी फरियाद सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के कानों तक पहुंचा चुके हैं परंतु हमेशा यही कहा जाता है कि उनको पानी उपलब्ध करवाने के लिए पेयजल लाइन का काम बहुत जल्द शुरू होने वाला है। हैरानी की बात है कि आज तक उनके गांव में पानी की आपूर्ति नहीं पहुंची है। जिस पर संबंधित विभाग द्वारा जल्द गौर किया जाना चाहिए। गांव के लोगों ने कहा कि कोई प्राकृतिक बावड़ी तक भी मौजूद नहीं है इस हालात में गांव के सभी परिवार पूरा दिन पानी के जुगाड़ के लिए ही लगे रहते हैं जिसमें उनकी मुश्किलों को प्राथमिकता पर समाधान के लिए रखते हुए जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति उपलब्ध करवाई जाए। इस बारे सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता हंसराज ने उपरोक्त मामले का पता किया जाएगा यदि तथ्य सही पाए गए तो बहुत जल्द गांव तक पेयजल लाइन बिछाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App