महीने के चौथे शनिवार बिना बैग स्कूल जाएंगे बच्चे

By: May 12th, 2018 12:20 am

पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चे रहेंगे तनाव मुक्त, एसएमसी की मौजूदगी जरूरी

 मंडी, सुंदरनगर, शिमला, ऊना—अब प्रदेश में महीने के चौथे शनिवार को विद्यार्थी बिना बैग स्कूल जाएगें। इस दौरान जहां सुबह के दौरान प्रार्थना सभा का आयोजन होगा, वहीं इसके बाद पेटिंग प्रतियोगिता, दोपहर का खाना और खेल स्पर्धा का आयोजन होगा। कार्यक्रम के दौरान स्कूल में एसएमसी कमेटी के सदस्यों को भी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। इस बाबत प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के समस्त उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देश में कहा गया है कि सभी बच्चे महीने के चौथे शनिवार बिना बैग पाठशाला आएंगे और इस दिन को बैग फ्री डे के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम ने अपने बजट स्पीच में पैरा नंबर 123 (2) में चाहा था कि बच्चों को जॉय फुल लर्निंग का अवसर दिया जाए और उन्हें एक दिन बिना बस्ते के पाठशाला आने का अवसर प्रदान किया जाए। यह प्रदेश सरकार का बहुत सराहनीय कदम है। बैग फ्री-डे के माध्यम से बच्चे हर महीने के चौथे शनिवार बिना किसी बोझ की पाठशाला आएंगे और पाठशाला में विभिन्न प्रकार की आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में पूर्ण रूप से भाग लेंगे, जिसमें सभी बच्चों को बराबर भाग लेने का अवसर मिलेगा। क्योंकि अकसर जब बच्चे बैग लेकर के स्कूल आते हैं तो कुछ बच्चों की कक्षाएं लगती रहती हैं और अध्यापक भी विभिन्न प्रकार की बच्चों की कक्षाएं लेने के लिए बाध्य होते हैं। अब यह दिन गतिविधियों के लिए निर्धारित कर दिया गया है, जिससे अध्यापकों के साथ-साथ बच्चों को भी बहुत आसानी और सुविधा इन कार्यक्रमों को चलाने में होगी।  बीआरसी सुंदरनगर शशि शर्मा ने कहा कि इस दौरान प्रातःकालीन सभा पेंटिंग कंपीटीशन, भोजन, खेलों का आयोजन और स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम ग्रामीण शिक्षा समिति के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे।

टेंशन फ्री कार्यक्रम

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी केडी शर्मा का कहना है कि प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार पहली से आठवीं कक्षा तक के  सभी बच्चे महीने के चौथे शनिवार बिना बैग पाठशाला आएंगे। उक्त दिन जहां बैग फ्री-डे के नाम से जाना जाएगा, वहीं बच्चों को खेलकूद स्पर्धा के अलावा टेंशन मुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समस्त स्कूल मुखियाओं को निर्देश जारी कर दिए हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App