माउंट कार्मल के होनहारों ने चूमा आसमान

By: May 15th, 2018 12:05 am

पालमपुर —मंगलवार  शाम आईसीएसई बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं व  जमा दो  के परीक्षा  परिणाम में पालमपुर के अग्रणी शिक्षण संस्थान माउंट कार्मल स्कूल ठाकुरद्वारा के होनहारों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस शिक्षण संस्थान का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है ।  दसवीं कक्षा के 126 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिसमें सभी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं ।   इसी तरह जमा दो की परीक्षा में 54 विद्यार्थियों ने अपना भाग्य आजमाया था,  जिसमें सभी छात्र अच्छे अंकों में पास हुए हैं । दसवीं कक्षा  की होनहार स्तुति वाधवा ने 96.4 फीसदी अंक लेकर पहला,  अनन्या गुप्ता ने 96 फीसदी अंक लेकर दूसरा तथा आयुष  , आभा ने 95.6 फीसदी और  भारती  ने 96.6 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।  दसवीं कक्षा के 23 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक लिए हैं, जबकि 53 छात्रों ने 80 से 90 फीसदी के बीच अंक  हासिल किए हैं । इसी तरह अन्य 31 छात्रों ने 70 से 80 फीसदी के बीच अंक लिए हैं, जबकि 17 छात्रों ने 60 से 70 फीसदी के बीच तथा केवल दो छात्रों ने 50 से 60 फीसदी के बीच अंक प्राप्त हासिल किए हैं।  इसी प्रकार जमा दो  के परीक्षा परिणाम में स्कूल की होनहार छात्रा मिली मनकोटिया ने  96 फीसदी अंक लेकर वर्चस्व कायम किया है ।  सुनिधि ने 95. 5ः अंक लेकर दूसरा तथा ओजस्वी अवस्थी ने 95 फीसदी अंक लेकर  तीसरा स्थान हासिल किया  है ।   जमा दो  के 15 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं । इसी तरह 21 छात्रों ने 80 से 90 फीसदी के बीच अंक लिए हैं , जबकि 17 छात्रों ने 70 से 80 फीसदी के बीच अंक लिए हैं ।  केवल एक छात्र ने  60 से 70 फीसदी के बीच  अंक प्राप्त किए हैं । स्कूल के निदेशक फादर ने सभी  उत्तीर्ण छात्रों व उनके अभिभावकों को शानदार परिणाम के लिए बधाई दी है ।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App