मिंजर मेले से पहले पूरा करें फुटपाथ का काम

By: May 22nd, 2018 12:09 am

चंबा —उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि शहर में प्रस्तावित फुटपाथ का कार्य मिंजर मेले से पहले पूरा होना चाहिए, ताकि मिंजर मेले के दौरान पैदल चलने वालों को सहूलियत मिल सके। उन्होंने कहा कि खजियार पर्यटन स्थल में पर्यटकों की आवाजाही के दृष्टिगत मोबाइल शौचालय का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी इस दिशा में ठोस कदम उठाएं। उपायुक्त को अवगत किया गया कि खजियार में पानी निकासी का कार्य प्रगति पर है। उपायुक्त ने कहा कि खजियार में सड़कों की टायरिंग का काम एक हफ्ते में पूरा किया जाए। वह सोमवार को आयोजित मंडे मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में शहर से निकलने वाले कूड़े- कचरे के निस्तारण के मुद्दे पर नगर परिषद अधिकारी ने बताया कि करियां के पास जगह तलाश की जा रही है। जिला मुख्यालय पर बनने वाले स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की कार्य की प्रगति को लेकर जिला खेल अधिकारी ने बताया कि स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की प्रस्तावित भूमि पर मौजूद पेड़ों को काटने की मंजूरी की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हंै। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्डों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि अभी तक 6407 कार्ड बनाए जा चुके हैं। शहर में पथ परिवहन निगम की और इलेक्ट्रिक टैक्सियां चलाए जाने की मांग से जुड़े मुद्दे पर क्षेत्रीय प्रबंधक पथ परिवहन निगम में उपायुक्त को बताया कि परिवहन निगम प्रबंधन ने इस पर अपनी सहमति जता दी है। आने वाले समय में कुछ और इलेक्ट्रिक टैक्सियां चंबा क्षेत्र को मिलेंगी। भारतीय खाद्य निगम के गोदाम निर्माण को लेकर उपायुक्त ने कहा कि इस गोदाम का निर्माण कार्य करीब अढ़ाई करोड़ की लागत से पूरा होगा। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी इसको लेकर गंभीरता के साथ अपने प्रयास पूरे करें, ताकि भारतीय खाद्य निगम के गोदाम का निर्माण कार्य भी शुरू हो सके।  बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त हेमराज बैरवा के अलावा एसडीएम दीप्ति मंढोत्रा, सहायक आयुक्त रम्या चौहान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी रामप्रसाद शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. युक्तिधर शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण जीत सिंह ठाकुर, वनमंडलाधिकारी वन्य प्राणी निशांत मंढोत्रा, जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति विजेंद्र नरयाल क्षेत्रीय प्रबंधक पथ परिवहन सुभाष कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम संतराम शर्मा और परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजीव समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App