युवती की फेक आईडी पर आपत्तिजनक वीडियो

By: May 21st, 2018 12:20 am

नादौन — उपमंडल के साथ लगते एक गांव से लड़की की नकली फेसबुक आईडी बनाकर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड की जा रही है। पुलिस ने पोस्को एक्ट तथा आई एक्ट में मामला दर्ज किया है। डीएसपी ज्वालाजी योगेश दत जोशी ने बताया कि इस मामले में प्रथम दृष्टया आरोपी काफी शातिर दिखाई दे रहा है। फेसबुक पर अपलोड की गई आपत्तिजनक वीडियो के साथ उसने आवाज लोड नहीं की है। उन्होंने कहा कि इस बारे में मोबाइल को कब्जे में ले लिया गया है। विभिन्न  कंपनियों से डाटा  मंगवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। परंतु फिर भी डाटा एकत्रित करने में समय लग रहा है। जोशी ने कहा कि जिस भी मोबाइल स वीडियो अपलोड किया गया है, उसका ट्रेस आउट कर लिया गया है। बताया कि पुलिस ने धारा 354बी, 341 आईपीसी व पोस्को एक्ट सहित आई एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।  गौर हो कि पिछले दिनों से फेसबुक पर ककरेड़  की एक नाबालिग तथा उसके परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि  आरोपी निकटवर्ती क्षेत्र के हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App