राजस्थान-केकेआर के लिए आज करो या मरो

By: May 15th, 2018 12:06 am

प्लेऑफ में पहुंचने की आखिरी उम्मीद के लिए रात आठ बजे से उतरेंगे कार्तिक-रहाणे

कोलकाता— कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर होने वाला आईपीएल मैच प्लेऑफ की आखिरी उम्मीद से जुड़ा होगा, जहां दोनों टीमें अपना शत-प्रतिशत प्रदर्शन कर हर हाल में जीत के लिए उतरेंगी। आईपीएल-11 का सत्र अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है, जहां सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले दो स्थानों पर अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है, जबकि तीसरे स्थान पर फिलहाल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मजबूत दिख रही है। ऐसे में सबसे रोमांचक जंग हमेशा की तरह इस बार भी चौथे पायदान को लेकर शुरू हो गई है, जहां राजस्थान और कोलकाता के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है।

रहाणे पर 12 लाख रुपए का जुर्माना

मुंबई — राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्या रहाणे पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में यह आचार संहिता से जुड़ा पहला आरोप है, इसलिए राजस्थान टीम के कप्तान रहाणे पर इसके लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App