रिस्पना में बहेगी स्वच्छ जलधारा

By: May 20th, 2018 12:02 am

देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में मिशन रिस्पना से ऋषिपर्णा अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण हेतु गड्ढ़ा खुदान कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान वे कैरवान गांव, तपोभूमि तथा मोथरोवाला-दौड़वाला में आयोजित कार्यक्रमों में  भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रिस्पना और कोसी नदियों के पुनर्जीवीकरण का अभियान सिर्फ  इन दो नदियों तक नहीं वरन पूरे प्रदेश तक ले जाना है। उन्होंने कहा कि यदि पूरे राज्य के युवा यह सोच लें कि अपने क्षेत्र की नदियों को बचाना है तो यह काम और भी आसान हो जाएगा। रिस्पना, कोसी को बचाने का अभियान सरकारी आयोजन नहीं है, इसे एक समाजिक कार्यक्रम बनाना होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह एक बड़ा सामाजिक आंदोलन बनेगा। रिस्पना और बिंदाल जैसी नदियों का स्वरूप पहले जैसा होगा जब इसमें स्वच्छ जलधारा बहती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिस्पना को बचाने का प्रयास आने वाली पीढि़यों के लिए है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि शहर में कुछ ऐसे मीटिंग क्षेत्र बनाने पर विचार किया जाए, जहां पर लोग वृक्षारोपण कार्य के लिए एकत्र हों। इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी, विनोद चमोली, परमार्थ निकेतन ऋषिकेशक के स्वामी चिदानन्द मुनि, प्रमुख वन संरक्षक जयराज  समेत कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

2.5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

जिलाधिकारी देहरादून एसए मुरूगेशन ने बताया कि मिशन ऋषिपर्णा के अंतर्गत लंढौर शिखर फॉल से मोथरोवाला-दौड़वाला के क्षेत्र तक लगभग 2.5 लाख गड्ढ़े खोदने का लक्ष्य है। इस कार्य के लिए कैरवान गांव, शिखर फॉल से राजपुर हेड तथा नारी निकेतन मोथरोवाला-दौड़वाला-संगम क्षेत्र सेक्शन में 39 ब्लॉक निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक ब्लॉक में शनिवार को कम से कम 250 गड्ढ़े का लक्ष्य रखा गया। इस कार्यक्रम में आईटीबीपीए वन विभाग, सेन्ट जार्ज स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कारगी समेत कई संस्थाओ ने प्रतिभाग लिया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App