रीछ ने नोचा ग्रामीण

By: May 17th, 2018 12:05 am

 बनीखेत —कस्बे स्थित हेलिपैड से सटे जंगल में बुधवार दोपहर बाद रीछ ने ग्रामीण पर हमला कर बुरी तरह नोच खाया। रीछ के हमले में घायल ग्रामीण को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत में नाजुक हालत के मद्देनजर टांडा रैफर कर दिया गया है। रीछ के हमले में घायल की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। रीछ के हमले में घायल ग्रामीण के मुंह व बाजू पर गहरे घाव आए हैं।  बुधवार को अरविंद पुत्र अमरनाथ हैलिपेड से लगते जंगल में घास लेने के लिए गया हुआ, जहां अचानक रीछ ने पहले से मौजूद महिला रानी देवी पत्नी केवल वासी गांव पुखरी पर अचानक रीछ ने हमला कर दिया। रानी देवी की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर अरविंद ने उसे रीछ के चंगुल से छुड़वाया। मगर अचानक रीछ ने पलटकर अरविंद पर हमला बोल दिया। रीछ ने अरविंद को बुरी तरह घायल कर दिया। बाद में घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा हल्ला करने पर रीछ अरविंद को घायल हालत में छोड़कर मौके से भाग गया। ग्रामीणों ने तुरंत रीछ के हमले में घायल अरविंद को उठाकर उपचार के लिए पीएचसी बनीखेत पहुंचाया, जहां अरविंद को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते पठानकोट भेज दिया गया। बहरहाल, कस्बे में दिन दहाडे़ रीछ के ग्रामीणों पर हमला करने की घटना से दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से रीछ को रिहायशी क्षेत्र से खदेड़कर आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App