रैहन बाजार… ट्रैफिक से दिक्कतें हजार

By: May 15th, 2018 12:09 am

नूरपुर —कस्बा रैहन के लिए कोई ट्रैफिक प्लान न होने से यहां की ट्रैफिक व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है । कस्बा में वाहन पार्किंग की कोई पुख्ता व्यवस्था न होने से ज्यादातर वाहन सड़क किनारे खड़े रहते हैं, जिससे कई बार यातायात की समस्या खड़ी हो जाती है। रैहन बाजार में बस स्टाप के आसपास दोपहिया व छोटे वाहन खड़े रहते हैं, जिसमें कई वाहन तो दिन भर लावारिस स्थिति में खड़े रहते हैं। इससे लोगों को जाम से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कस्बा रैहन में एक बड़ा बाजार होने के कारण यहां प्रतिदिन भारी संख्या में ग्राहक आते हैं। यहां पर कुछ सरकारी व कुछ निजी स्कूल हैं , जिनमें सैकड़ों छात्र पढ़ने आते हैं। इस कारण बाजार में आने-जाने वालों का बाजार में काफी रश रहता है। कस्बा में तीन बैंक हैं, यहां भी हफ्ते के कार्य दिवसों में ग्राहक भारी संख्या में आते हैं, परंतु किसी बैंक के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इस कारण कई ग्राहक सड़क किनारे वाहन खड़ा कर देते है।  रैहन-भरमाड़ सड़क  पर सिविल सप्लाई  का थोककेंद्र होने के कारण यहां समान उतारने व चढ़ाने के लिए ट्रकों तथा अन्य सामान ढोने वाले वाहनों का सड़क किनारे जमावड़ा लगा रहता है। रैहन अंदरून बाजार में भी सड़क पर खड़े रहने से आने-जाने वालों को समस्या का सामना करना पड़ता हैं।  ग्राम सुधार समिति रैहन के अध्यक्ष जरनैल सिंह डढवाल ने भी पुलिस अधिकारियों से रैहन में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग की है, ताकि कोई हादसा न हो। डीएसपी नूरपुर नवदीप सिंह ने बताया कि रैहन में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती है । अब हफ्ते में कुछ दिन थाना प्रभारी व एक दिन वह स्वयं जाकर कार्रवाई करेंगे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App