रौरिक आर्ट गैलरी में दिखी मां की छवि

By: May 20th, 2018 12:05 am

 पतलीकूहल —अंतरराष्ट्रीय रौरिक मेमोरियल ट्रस्ट नग्गर में पर्यटक सीजन के दौरान कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सेमिनार हाल में शनिवार को  सोलन के मशहूर चित्रकार डा. चमन शर्मा के लगभग 60 चित्रों  की प्रदर्शनी का उद्घाटन रशियन क्यूरेटर लारिसा सुरगिना द्वारा किया गया। चित्रकार डा. चमन शर्मा द्वारा अनेक माध्यम से चित्रों को बनाया गया है, जिसमें जल तरंग से उकेरे हिमाचल के भू दृष्य हैं, जो दर्शकों का मन मोह रहे हैं। चित्रकार ने तैल रंग व ऐक्रेलिक रंग के माध्यम को भी खूब अच्छे से प्रयोग किया गया है, जिनमें जीवन के विभिन्न पहलुओं को छूने का प्रयास किया गया है। चित्रों के माध्यम से डा. चमन शर्मा का संदेश है कि हमें अपने आसपास को स्वच्छ एवं सुंदर बनाकर र१खना चाहिए, ताकि किसी भी दर्शक को वहां सुकून मिल सके। चित्रों में मां के महत्त्व को बखूबी से दिखाया गया है। मां का हमारे जीवन में कितना बड़ा योगदान है और उसके प्रति हमारी कितनी बड़ी जिम्मेदारी है, इसका भी कड़ा संदेश चित्र में छिपा है। वहीं, रौरिक आर्ट गैलरी के प्रदर्शनी कक्ष में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के लंबागांव की चित्रकार अनुराधा थलवाल की प्रदर्शनी का उद्घाटन मशहूर चित्रकार डा. चमन शर्मा द्वारा किया गया। चित्रकार अनुराधा थलवाल अधिकतर चित्र प्रकृति, गणेश, भगवान बुद्ध के ऊपर बनाए गए हैं। इन चित्रों को बनाने में कैनवास का प्रयोग किया गया है। चित्रकार द्वारा वाटर कलर, ऑयल कलर और अक्रेलिक कलर का प्रयोग करके मनमोहक चित्र बनाए गए हैं, जिन्हें देखने के लिए देश-विदेश के पर्यटकों का हजूम उमड़ पड़ा है। इस प्रदर्शनी में लगभग 50 चित्र प्रदर्शनी पर हैं। दोनों प्रदर्शनियों के उद्घाटन के अवसर पर अमरजीत, रामलाल, मालतू देवी, रेवत राम, तेज राम, अलैग्जैंडर, खेम करण व पर्यटक वर्ग ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App