रौरिक गैलरी में प्रकृति की झलक

By: May 10th, 2018 12:05 am

पतलीकूहल —अंतरराष्ट्रीय रौरिक आर्ट गैलरी नग्गर में कला उत्सव की कड़ी में आज दो युवा कलाकारों सोलन के बलदेव पंवर और पंजाब के गुरप्रीत सिंह द्वारा चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। चित्रकला पर आधारित कला प्रदर्शनी का उद्घाटन सहायक रश्यिन क्यूरेटर अलेग्जैंडर पैरेवैरजेव द्वारा किया गया। चित्रकला प्रदर्शनी लगाने वाले बलदेव पंवर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से लघु चित्रकला में मास्टर डिग्री हैं और चित्रकार गुरप्रीत सिंह ने विजुअल आर्ट्स में मास्टर डिग्री की है। बलदेव पंवर के चित्र कुल्लू घाटी विशेषकर ऐतिहासिक गांव मलाणा की संस्कृति, प्रकृति, भू-दृश्य, पक्षी, पशु संसार व धार्मिक विषयक हैं, जबकि गुरप्रीत सिंह के चित्र प्रकृति भू-दृष्य व स्थापत्य कला पर आधारित हैं। दोनों कलाकारों द्वारा चित्रित चित्र इतने संजीव लगते हैं कि देश-विदेश के दर्शक व जनसाधारण इनकी कला उत्कृष्टता से प्रभावित व प्रसन्नता अनुभव कर रहे हैं। भारतीय क्यूरेटर रमेश चंद्र ने बताया कि प्रदर्शनी 15 मई तक खुली रहेगी। प्रदर्शनी के अवसर पर अमरजीत, रामलाल पिंगला देवी, मालतू देवी, रेवत राम, प्रकाश चंद, सुरेंद्र मोहन व पर्यटक वर्ग ने प्रदर्शनी में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App