लेमन-स्पून रेस में योगी जवास को गोल्ड

By: May 28th, 2018 12:05 am

 नादौन —श्री प्रेमी साहिब ठाकुरद्वारा चेरिटेबल सद्भावना ट्रस्ट द्वारा आयोजित 26वां वार्षिकोत्सव एवं डीसी जवास खेल महोत्सव नादौन के निकटवर्ती गांव भयांबी में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समारोह में दिल्ली से आए विशेष अतिथि हरीश नरूला व उड़ीसा से आए गोल्ड मेडल विजेता धावक श्री पंड्या को श्रीप्रेमी साहिब ठाकुरद्वारा चेरिटेबल सद्भावना ट्रस्ट भयांबी के अध्यक्ष व संरक्षक बलीराम शर्मा द्वारा शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में विशिष्ट वरिष्ठ नागरिक सम्मान ग्राम जलाकड़ी निवासी विधि चंद शर्मा एवं जगदीश चंद शर्मा को शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वन्य जीवन संरक्षण योगदान सम्मान विपिन कुमार, सुशील कुमार, अक्षय कुमार, अविनाश भारती, अनिल कुमार, रिशु कौशल, अंकित ठाकुर, अंचला देवी, निम्मो देवी तथा विमला देवी को दिया गया। विशेष कर्मठता सम्मान अर्जन सिंह को शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीसी जवास खेल महोत्सव में विभिन राज्यों से आए खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ताइक्वांडो में तीन बार विश्व विजेता रजनीश जवास द्वारा मार्शल आर्ट खिलाडि़यों को नए अंतरराष्ट्रीय नियमों और तकनीक से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सीखने वाले सभी खिलाडि़यों को ताइक्वांडो की ट्रेनिंग के साथ उन्हें कोरिया की सरकार की तरफ से प्रशस्ति पत्र प्रदान करवाया जाएगा। कबड्डी में ऊना वारियर भियांबी ने किंगस सात कांगड़ा को एक रोमांचक मैच में हरा कर जीत हासिल की। मिनट टू विन प्रतियोगिता में पुरुषों में अक्षय शर्मा ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 50 सेकेंड में ही प्रतियोगिता जीत ली। वहीं, महिला वर्ग में यह प्रतियोगिता कुमारी काजल नेगी ने मात्र 49 सेकंड में जीत प्राप्त की। दोनों खिलाडि़यों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। लेमन स्पून रेस में दिल्ली के योगी जवास ने गोल्ड मेडल, आदित्य रतन ने सिल्वर और अनमोल शर्मा ने ब्रांज मेडल जीता। दस वर्ष आयु वर्ग में छोटे छोटे बच्चों में सूजल शर्मा ने गोल्ड मेडल, प्रियांश शर्मा ने सिल्वर और सोरभ ने ब्रांज मेडल जीते। म्यूजिकल चेयर में सेमलता शर्मा ने नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। महिलाओं ने दो बार ताइक्वांडो विश्व विजेता आभा शर्मा द्वारा दी गई सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बलि राम शर्मा एवं रजनीश जवास ने सभी प्रतियोगियों का धन्यवाद व्यक्त किया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App