लोगोंं को बताया स्टैंड अप इंडिया

By: May 20th, 2018 12:11 am

डलहौजी  —नाबार्ड की ओर से पंजाब नेशनल बैंक शाखा डलहौजी में स्टैंड अप इंडिया कार्यक्रम के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीजीएम नाबार्ड किशन सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ,जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एलडीएम चंबा सीएस पटियाल ने की।  कार्यक्रम में पीएनबी शाखा डलहौजी के वरिष्ठ प्रबंधक एसआर टंडन व सिस्टर एनी सहित स्वयं सहायता समूह के सदस्य भी मौजूद रहे। सीजीएम नाबार्ड किशन सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को स्टैंड अप योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि भारत के समग्र विकास में महिलाओं तथा पिछड़े वर्ग के योगदान को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को बनाया गया है। उन्होंने ऋण वितरण पश्चात लाभार्थियों से स्टैंड अप योजना से संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर हैंड होल्डिंग की गई। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एसआर टंडन ने बताया कि चंबा जिला में स्टैंडअप योजना के तहत 39 ऋण स्वीकृत किए गए हैं, इसमें 30 ऋण पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दिए गए हैं। एलडीएम सीएस पटयाल ने भारतीय स्टेट बैंक के संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बालू संस्थान में चलाए जाने वाले निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों के विषय में विस्तृत जानकारी दी।  डीडीएम नाबार्ड रवि दास ने कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों को प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति आदि महत्त्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने का आह्वान किया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App