विश्व रेडक्रॉस दिवस पर 40 ने किया खूनदान

By: May 9th, 2018 12:05 am

कुल्लू – विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर मंगलवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त यूनुस ने देव सदन में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस शिविर में नेहरू युवा केंद्र, युवा मंडलों, अन्य युवा संगठनों, महिला कल्याण मंडल, सेवक संस्था, कार सेवा दल व अन्य संस्थाओं के कार्यकर्ताओं, एनसीसी कैडे्टों और महिला व पुरुष आईटीआई के प्रशिक्षुओं सहित कुल 40 युवाओं ने रक्तदान किया। देव सदन में ही स्वास्थ्य पर एक संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील चंद्र शर्मा ने मधुमेह और इससे संबंधित अन्य रोगों के कारणों और बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस उपलक्ष्य पर बचत भवन में स्कूली विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर की देवयानी प्रथम, इसी स्कूल की फिजा हाश्मी द्वितीय और ढालपुर स्कूल के शुभम तृतीय रहे। कनिष्ठ वर्ग में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काईस के कर्ण सिंह, सुल्तानपुर की रिदा और मौहल की नीलम ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। चित्रकला प्रतियोगिता के साथ-साथ जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. विक्रम कटोच ने विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार, अनीमिया और व्यक्तिगत स्वच्छता से संबंधित कई महत्त्वपूर्ण जानकारियां दीं। चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उपायुक्त यूनुस ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने गरीब, असहाय व अन्य जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए कई कदम उठाए हैं। विकलांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी सोसायटी ने सराहनीय पहल की है।  इस कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। मंगलवार को भी सैंज घाटी की ग्राम पंचायत न्यूली में वरिष्ठ नागरिकों के लिए जांच शिविर लगाया गया। इस अवसर पर सोसायटी के सचिव वीके मोदगिल ने इस दिवस के आयोजन में सहयोग करने वाले सभी विभागों, संस्थानों व संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक लाल सिंह, डा.नीना लाल, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया, यूथ आर्गेनाइजर दीप्ति वैद्य, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के संरक्षक डोला सिंह महंत, गीता ठाकुर, सेवक संस्था के महिमन शर्मा, कार सेवा दल के मनदीप सिंह और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App