शिमला के जंगलों में भड़की आग

By: May 21st, 2018 12:05 am

शिमला —प्रदेश में पसरे सूखे से जंगलों और घरों में आग पसर रही है। राजधानी शिमला और इसके आसपास भी सूखे के चलते आग की भेंट चढ़ रहे हैं। रविवार को शिमला के टूटीकंडी के समीप जंगल में आग लग गई। इससे काफी बड़े क्षेत्र में बहुमूल्य वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। राजधानी शिमला और इसके आसपास के जगंलों में आग लगनी शुरु हो गई है। दरअसल सूखा बढ़ने के चलते यहां जंगलों में आग फैल रही है। रविवार को भी टूटीकंडी के आसपास के जंगल में भयानक आग लग गई। यह आग जंगल के करीब एक हजार वर्ग मीटर में फैल गई जिसकी चपेट में कई पौधे और बहुमूल्य संपदा आ गई। लेकिन आग को बुझाने के लिए वन विभाग की कोई टीम मौके पर नहीं नजर आई। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे।  अग्निशमन कर्मियों ने टूटीकंडी में एक मंदिर, मजदूरों के ढारों और हैमफेड के भवन को जलाने से बचाया। आग बुझाने में दमकल कर्मियों के अलावा पुलिस और स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का काम किया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इन दिनों सूखा पसरा हुआ है। इसके चलते जंगलों में आग फैल रही है। दरअसल बीते कुछ समय से बारिश नहीं हुई है जिसकी वजह से जंगलों में पेड़-पौधों से गिरने वाली पत्तियां सूखी हुई है। इसके चलते जरा सी आग लगने पर यह पूरी जंगल को तबाह कर रही है। शिमला व इसके आसपास के इलाकों में भी इन दिनों सूखे के हालात पैदा हो गए हैं। इसके जंगलो में एकदम आग फैल रही है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App