श्री माहूंनाग मेले में उमड़ी महाभीड़

By: May 15th, 2018 12:05 am

 करसोग —पांच दिवसीय जिला स्तरीय ऐतिहासिक मेला श्रीमूल माहूंनाग के आयोजन वाले पहले दिन ही सोमवार को हजारों लोगों की भीड़ देव दर्शनों को उमड़ पडी। पडोसी विधानसभाओं में आनी, रामपुर, कुमारसैन, नाचन, सुंदरनगर, मंडी, शिमला, सुन्नी, छतरी, जंजैहली, बंजार, घुमारवीं, बिलासपुर सहित पडोसी राज्यों से भी सैकड़ों वाहन माहूंनाग की ओर श्रद्धालुओं से भरे हुए चले हुए हैं। उपमंडलाधिकारी नागरिक अपूर्व देवगन, डीएसपी अरुण मोदी व थाना प्रभारी मोहर सिंह ने कहा कि मेला मैदान पर व्यापारियों की व्यवस्था को लेकर हर संभव प्रयास किए गए हैं। लगभग चालीस पुलिस जवानों की तैनाती मेला मैदान में की गई है। मेले के दौरान 24 घंटे गश्त व चौकसी जारी रखने के दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि करसोग का मेला माहूंनाग प्रदेश तथा पडोसी राज्यों के श्रद्धालुओं में बहुत बडी आस्था रखता है, जिसके चलते निगम के अधिकारी चंद्र कुमार व चूडामणि ने कहा कि स्थानीय कई स्थानों जैसे चुराग, करसोग, बेलरधार, तत्तापानी आदि से भी विशेष बसें श्रद्धालुओं को लाने तथा वापस ले जाने के लिए लगाई गई हैं। निगम की अतिरिक्त बसें भी माहूंनाग की ओर चलाई गई हैं। मंदिर कमेटी प्रधान राम सिंह चौहान ने कहा कि मंदिर माहूंनाग में श्रद्धालुओं के रुकने तथा भंडारे की व्यवस्था की गई है। महिला मंडल सवामांहू की प्रतिनिधि तवारकु देवी, महिला मंडल बगडामाहूं कृष्णा देवी, महिला मंडल टटमो के प्रतिनिधियों ने कहा कि मेला माहूंनाग के पांचों दिन महिला मंडलों द्वारा सफाई अभियान में पूरा सहयोग किया जाएगा। पांच दिवसीय जिला स्तरीय ऐतिहासिक मेला श्रीमूल माहूंनाग 14 मई से 18 मई तक आयोजित किया गया है। इसमें चार सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है। 18 मई को समापन समारोह पर बतौर मुख्यातिथि मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा शिरकत करेंगे। 15 मई को मेला माहूंनाग की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के जाने-माने स्टार गायक किशन वर्मा व रोशनी शर्मा मुख्य आर्कषण होंगे। 16 मई की तीसरी संध्या में चंबा के प्रख्यात गायक काकू चौहान बतौर स्टार गायक पहुंचेंगे। 17 मई की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में स्टार गायक इंद्रजीत धमाल मचाएंगे। जिला स्तरीय मेला माहूंनाग के उद्घाटन अवसर पर सर्वप्रथम ऐतिहासिक मंदिर बुखारी से देवता श्रीमूल माहूंनाग का रथ पूजा-अर्चना सहित सजधज कर देव वाद्य यंत्रों व ढोल-नगाडों से मेला मैदान तक शोभा यात्रा करते हुए पहुंचा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App