श्रुति भारद्वाज बनी मिस फ्रेशर

By: May 11th, 2018 12:05 am

रामपुर बुशहर – राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में फ्रैशर वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल व एपीएमसी के निदेशक केवलराम बुशहरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। साथ ही इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य रतनचंद्र गुप्ता भी विशेष तौर से मौजूद रहे। सबसे पहले स्कूल के शिक्षकों सहित छात्राओं ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य लोगों का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि को टोपी व शाल भेंटकर सम्मानित किया। सबसे पहले स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम का दौर चला। छात्राओं ने कुल्लवी, किन्नौरी, पहाड़ी नाटी प्रस्तुत कर खूब समां बांधा। कार्यक्रम के बीच में मिस फ्रैशर चुनने का दौर शुरू हुआ। इसमें जमा एक की सभी छात्राओं ने शिरकत की। सीनियर छात्राओं ने सभी नवआगंतुक छात्राओं को एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्राएं भी हर दौर पर खरी उतरीं। सभी ने अपनी प्रतिभा का खूब लोहा मनवाया। कार्यक्रम के अंत तक मिस फ्रैशर की दौड़ में शामिल छात्राओं की छंटनी होती रही। इसके बाद अंत में मिस फ्रैशर का ताज श्रुति भारद्वाज के सिर पर सजा, जबकि फर्स्ट रनरअप प्रकृति तोमर को चुना गया। वहीं, सेकेंड रनरअप का खिताब याचिका के नाम रहा। मुख्य अतिथि ने इन तीनों को सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों सहित शिक्षक वर्ग पीपी दुल्टा, प्रेम नेगी, राकेश गौतम, कृष्णा नेगी, रामसरणी, ज्योतिका, संदीप, विजय कनैन, शिखा लक्टू, राजकुमार कनैन, प्रीतम ठाकुर, डीडी शर्मा, प्रद्युमन मेहता, मूलराज, राम कुमार, शंकर नेगी, दिनेश, राकेश, रितु, कमलेश, दलीप सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App