संगड़ाह में साढ़े 18 घंटे बत्ती गुल

By: May 15th, 2018 12:05 am

संगड़ाह —नागरिक उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह तथा क्षेत्र की डेढ़ दर्जन के करीब पंचायतों में रविवार सायं सवा तीन बजे से सोमवार प्रातः पौने 10 बजे तक लगातार विद्युत आपूर्ति ठप रही तथा इसके बाद भी देर शाम तक अघोषित पावर कट का सिलसिला जारी रहा। विभाग के अनुसार रविवार सायं कालथ गांव के समीप तूफान से एचटी लाइन की एक तार टूटने के कारण करीब साढ़े 18 घंटे ब्लैक आउट रहा तथा सोमवार प्रातः चाढ़ना सब-स्टेशन से संगड़ाह के लिए बिजली की व्यवस्था की गई, ताकि सरकारी कार्यालयों में कामकाज बाधित न हो। क्षेत्र में आए दिन बिजली गुल रहने तथा पहली अप्रैल, 2017 को शिलान्यास के बावजूद पांच करोड़ के 33 केवी सब-स्टेशन का निर्माण कार्य लंबित होने के मुद्दे पर गत पांच अप्रैल को क्षेत्रवासियों द्वारा इलाके के प्रवास पर आए मुख्यमंत्री को भी मांग पत्र सौंपा जा चुका है। सीएम को ज्ञापन सौंप चुके एसवीएम, सारा व व्यापार मंडल आदि संगठनों के पदाधिकारी आरडी शर्मा, सीएस तोमर, बीएन शर्मा, प्रोमिला, अनिल भारद्वाज व विवेक तथा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने आए दिन इलाके में बिजली गुल रहने तथा करीब पांच करोड़ के सब-स्टेशन का निर्माण कार्य एक साल बाद भी शुरू न होने के लिए विभाग के प्रति रोष जताया। इससे पूर्व गत 16, 17, 18 व 20 अप्रैल तथा सात व आठ मई को भी क्षेत्र में लगातार चार से 14 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप हो चुकी है तथा हालात में सुधार नहीं है। बिजली गुल रहने के दौरान संगड़ाह में मौजूद उपमंडल स्तर के कार्यालयों में सरकारी कामकाज ठप रहता है, जिसके चलते विकास खंड संगड़ाह की 41 पंचायतों के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। रविवार सायं सवा तीन बजे क्षतिग्रस्त एचटी लाइन की मरम्मत का कार्य विभाग के अनुसार सोमवार को भी जारी रहा तथा इस दौरान दूसरी ओर से बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था की गई। विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता नाहन एमके उप्रेती के अनुसार 33 केवी सब-स्टेशन संगड़ाह की लाइन का निर्माण कार्य जारी है तथा मार्च, 2019 तक सब-स्टेशन को चालू किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App