सड़क पास नहीं… फिर भी दौड़ रहीं गाडि़यां

By: May 22nd, 2018 12:05 am

कुल्लू – टैक्सी तथा अन्य निजी वाहनों के लिए बिना पास सड़क पर सवारियों की जान खतरे में डालकर ढोया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन कैसे ऐसी कच्ची और जोखिम भरी सड़कों पर वाहनों को चलने दे रहे हैं, यह प्रश्न जछणी दर्दनाक सड़क हादसे से उभरा है।  कारण यह रहा है कि एक टाटा सूमो बिना पास की सड़क से होकर 16 सवारियों को लेकर गई और तंग मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक मासूम समेत पांच लोगों की जान चली गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे ने लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन की पोल खोल दी है और इस हादसे ने यह साबित किया है कि इन सड़कों की तरफ कोई नजर नहीं है। नियमानुसार जब तक सड़क पास नहीं हुई, तब तक वाहन नहीं चलाए जाते हैं, लेकिन शैताजौल-लहाशणी सड़क पर टैक्सियां सवारियों को ढो रही हैं। लिहाजा, यह लोगों की जान के  साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां हैरानी कर देने वाला कारनामा भी सामने आया है। सूत्रों की मानें तो 1400 मीटर सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने मुख्यमंत्री ग्रामीण योजना के तहत किया है। शैताजौल-लहाशणी तक यह सड़क लगभग छह किलोमीटर है। 1400 मीटर सड़क से आगे ग्रामीणों ने सड़क  निकाली है, जिस पर मालवाहक वाहन समेत टैक्सियां तक चल रही हैं। सड़क कच्ची होने के साथ-साथ जोखिम भरी है। यह 1400 मीटर सड़क पास नहीं हो पाई है। ऐसे में लोक निर्माण कैसे वाहनों को जाने दे रहा है, यह विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। बताया जा रहा है इतने कम किलोमीटर सड़क पर दस के करीब कैंची मोड़ आते हैं। यही नहीं, जहां से सड़क शुरू हुई है, वहीं पर खड़ी चढ़ाई है। सड़क के कैंची मोड़ इतने भयानक हैं कि चालक को मोड़ पर दो बार गाड़ी आगे-पीछे करनी पड़ती है। लिहाजा, मार्ग पर वाहन चलाने काफी जोखिम पूर्ण हैं। बताया जा रहा है कि कई वाहन चालक पैसा कमाने के लिए ठूंस-ठूंस कर सवारियों को भरकर ले जाते हैं। रविवार को भी सूमो चालक 16 सवारियों को भरकर ले जा रहा था कि अचानक सूमो कुछ दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। नियमानुसार सूमो में आठ सवारियां ही भरी जाती हैं, लेकिन सूमो दोगुनी सवारियों भरी गई थीं। बता दें कि जिला कुल्लू में जहां-जहां भी सड़कें पास नहीं हुई हैं, वहां पर इसी तरह सवारियों को ढोया जा रहा है। ग्रामीण सड़कों पर हर दिन नियमों को ताक पर रखकर वाहन चालक सवारियों को ढो रहे हैं, लेकिन इन पर कार्रवाई करने वाला कोई नहीं है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App