समर सीजन में भी होटल खाली

By: May 18th, 2018 12:05 am

शिमला – समर सीजन के दौरान भी होटल व्यवसायियों को भारी मंदी की मार झेलनी पड़ रही है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट बंद होने से शिमला में होटलों की आक्यूपेसी में भारी गिरावट आई है। आलम यह है कि सैलानियों की आमद घटने से समर सीजन के पीक पर होने के बावजूद शिमला के होटल व्यवसायियों को होटल के कमरे डिस्काउंट पर देने पड़ रहे हैं। सैलानियों के घटने से होटल कारोबारियों के साथ-साथ समूचे पर्यटन कारोबारियों को इसकी मार झेलनी पड़ रही है। टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ ने बताया कि समर सीजन के पीक में चंडीगढ़ एयरपोर्ट 12 से 31 मई तक रिपेयर कार्य के चलते बंद है, जिसकी मार शिमला में होटलों की आक्यूपेसी पर पड़ी है। समर सीजन के दौरान एयरपोर्ट की मरम्मत शिमला के पर्यटन कारोबार पर भारी पड़ रही है। अध्यक्ष महेंद्र सेठ ने कहा कि चंबाघाट से वाकनाघाट तक फोरलेन का कार्य भी शुरू हो गया है, जिससे शिमला में वीकेंड पर पहुंचने वाला पर्यटक प्रभावित हो रहा है। उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि वह हाई-वे अथारिटी से यह मामला उठाएं और मार्ग के निर्माण कार्य के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि वाहनों की आवाजाही किसी तरह प्रभावित न हो। शिमला में कंपनियों द्वारा गैरकानूनी तरीके से चलाए जा रहे फर्जीबाड़े पर भी नकेल कसी जाए, ताकि होटल व्यवसायियों को कुछ राहत मिल सके।

ऑनलाइन कंपनियों पर आरोप

आरोप है कि इसके ऑनलाइन कंपनियों द्वारा की जा रही ठगी भी होटल व्यवसायियों पर भारी पड़ रही है। ऑनलाइन कंपनियों द्वारा शिमला सहित साथ लगते पर्यटक स्थलों पर फ्लैट मासिक किराए पर लिए गए हैं। ऑनलाइन बुकिंग कर यह कंपनी वाले इन फ्लैटों में गैरकानूनी तरीके से सैलानियों को ठहरा रहे हैं। इस गोरखधंधे से होटल व्यवसायियों व सरकार दोनों को चपत लग रही है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App