साईटिस्ट कालोनी में श्रीमद्भागवत कथा में प्रवचनों की बौछार

By: May 21st, 2018 12:10 am

सोलन-शहर के समीप साईटिस्ट कालोनी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में रविवार को भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर भगवान का नाम लिया। कथा के तीसरे दिन व्यास आसन पर विराजमान आचार्य कमलकांत ने बताया कि भारत वर्ष को पहले अजनाभ वर्ष कहा जाता था किंतु ऋषभ देव जी के पुत्र भरत के नाम पर बाद में भारत वर्ष नाम पड़ा। भरत चरित्रा का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि-मोह सकल व्याध्नि करमूला, ताते उपजे बहुसूला। अर्थात मोह ही सकल व्याध्यिं का कारण है, जो कि बहुत प्रकार के दुखों को देने वाला है । कथा के बाद सभी लोगों ने आरती की तथा इसके बाद आचार्य कमलकांत के द्वारा सभी को प्रसाद दिया गया। रोजाना की तरह रविवार को भी को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App