सी एंड वी नहीं करेंगे डिप्लोमा

By: May 31st, 2018 12:15 am

शिक्षा विभाग ने जुलाई, 2011 से पहले तैनात शिक्षकों को दी राहत

मंडी— प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के हजारों सी एंड वी  शिक्षकों (शास्त्री तथा भाषा अध्यापकों) को डीएलएड कोर्स से राहत दे दी है। प्रदेश सरकार द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए कानूनी राय लेने के बाद 29 जुलाई, 2011 से पहले नियुक्त भाषा व शास्त्री अध्यापकों को इस शर्त से बाहर करने का फैसला लिया है।  सरकार ने झ्स संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इसके उपरांत शिक्षा निदेशक ने बुधवार को प्रदेश के सभी शिक्षा उपनिदेशकों को तुरंत प्रभाव से इस संबंध में आदेश जारी करने को कहा है। सरकार  के इस निर्णय के बाद प्रदेश के हजारों सी एंड वी अध्यापकों ने राहत की सांस ली है। उधर, शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि इस संदर्भ में सी एंड वी अध्यापक संघ मुख्यमंत्री तथा शिक्षामंत्री से कई बार मिला था। उसके पश्चात संघ की बैठक शिक्षा सचिव अरुण शर्मा के साथ हुई। उन्होनें संघ को आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही कानूनी राय ले कर जुलाई, 2011 से पहले नियुक्त सभी सी एंड वी अध्यापकों को डीएलएड से राहत प्रदान कर दी जाएगी। चमन लाल शर्मा ने कहा कि एनसीटीई ने दो अधिसूचना जारी की थी कि 29 जुलाई, 2011 के बाद प्रशिक्षित शिक्षक ही स्कूलों में रखे जाएं। वहीं, इससे पूर्व नियुक्त शिक्षकों को डीएलएड कोर्स की शर्त लागू नहीं होगी। इसलिए जुलाई, 2011 तक के सभी शास्त्री व भाषा अध्यापकों को डीएलएड में छूट दी गई है। इसक लिए प्रदेशाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री , शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव तथा शिक्षा निदेशक का आभार प्रकट किया है।

इग्नू की परीक्षाएं कल से

शिमला – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षाएं पहली जून से शुरू होंगी। परीक्षाएं 23 जून तक चलेंगी। इसके लिए प्रदेश भर में 926 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसमें 18 विदेशी परीक्षा केंद्रों सहित कुल 926 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। इसके अतिरिक्त 99 परीक्षा केंद्र कारगारों (जेलों) में स्थापित किए गए हैं। प्रदेश में यह परीक्षा विभिन्न जिलों में स्थापित 29 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इस वर्ष दो जिला कारागारों में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App