सुबाथू छावनी को हाईटेक लैब

By: May 11th, 2018 12:07 am

ब्रिगेडियर आरएस रावत ने किया शुभारंभ, जल्द मिलेगी अल्ट्रासाउंड व डायलिसिस की सुविधा

सुबाथू – सुबाथू छावनी के बाशिंदों व आसपास की कई पंचायतों के सैकड़ों लोगों के लिए दस मई का दिन बहुत यादगार बन गया है। छावनी अस्पताल सुबाथू में गुरुवार को करीब एक करोड़ की लागत से बनी हाईटेक लैब मिलने के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल है। सर्वप्रथम गुरुवार सुबह छावनी अध्यक्ष ब्रिगेडियर आरएस रावत ने  हाईटेक लैब का शुभारंभ किया। इस मौके पर छावनी सीईओ तनु जैन भी उनके साथ मौजूद रहीं। ब्रिगेडियर आरएस रावत ने सैकड़ों लोगों के लिए शुरू हुई लैब सुविधाओं के शुभारंभ पर सीईओ तनु जैन व हेल्पफोलियों ग्रुप के सभी सदस्यों की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए। ब्रिगेडियर ने कहा कि सुबाथू के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी इस लैब से काफी राहत मिलेगी। बता दें कि छावनी सहित साथ लगती पंचायतों के ग्रामीणों को इससे पहले डिजिटल एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड के लिए सोलन व चंडीगढ़ का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब सुबाथू छावनी अस्पताल में ही ये सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। वहीं अभी लैब टेस्ट के कोई रेट जारी नहीं हुए हैं, लेकिन छावनी अधिकारियों के अनुसार लोगों को सरकारी रेटों पर ही राहत दी जाएगी। सीईओ तनु जैन ने बताया कि लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिले इसके लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।  हेल्पफोलियों ग्रुप के एमडी कृष्ण कुमार जैन ने बताया कि लैब के साथ ही लोगों को सस्ती दवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि लोगों को सेहत के लिए हर संभव कार्य किया जाएगा।

एक सप्ताह में शुरू होगा अल्ट्रासाउंड

सुबाथू सहित साथ लगती पंचायतों के हजारों लोगों को अल्ट्रासाउंड के लिए सोलन का रुख करना पड़ रहा है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को बस का सफर करना काफी जोखिम भरा होता है। इस नई लैब में अल्ट्रासाउंड सुविधा मिलने से लोगों को सोलन नहीं जाना पड़ेगा। हेल्पफोलियों कंपनी के चेयरमैन वरुण हांडा ने कहा कि अल्ट्रासाउंड के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एक सप्ताह के भीतर ही कैंट अस्पताल में लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। वहीं, जल्द ही लैब में डायलिसिस जैसी सुविधा भी शुरू की जाएगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App