सुविधाएं सारीं … फिर भी मॉडल स्कूल नहीं

By: May 12th, 2018 12:02 am

खनियारा खास स्कूल की अनदेखी पर अभिभावक सरकार व शिक्षा विभाग से नाराज

धर्मशाला— राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनियारा खास की स्कूल प्रबंधन समिति की आम सभा की बैठक समिति के अध्यक्ष रमेश मस्ताना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विद्यालय के विकास को लेकर विस्तार से चर्चा की गई तथा वर्ष 2018-19 के लक्ष्य निर्धारित किए गए । इस दौरान जहां भौतिक कार्यों के निर्माण, मरम्मत कार्यों तथा शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा बच्चों को पढ़ाई में रुचि बढ़ाने के प्रयास करने के लिए प्रधानाचार्य एवं अन्य स्टाफ को विशेष तौर पर आग्रह किया गया । इस दौरान प्रधानाचार्य नवीन भंडारी ने बताया कि इस वर्र्ष जमा दो का विज्ञान संकाय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है तथा कला संकाय का परिणाम भी सराहनीय रहा है । दसवीं कक्षा का परिणाम 80 प्रतिशत के करीब रहा है । बैठक के दौरान विस्तार से चर्चा की गई कि विभिन्न पाठशालाओं को विभाग द्वारा मॉडल पाठशाला बनाया गया है, लेकिन खनियारा खास पाठशाला के पास सारी व्यवस्थाएं, बच्चों की संख्या अन्य पाठशालाओं से अधिक होने के बावजूद भी इस पाठशाला को मॉडल स्कूल न बनाया जाना दुखद है । स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश मस्ताना ने बताया कि खनियारा खास पाठशाला में राज्य, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं और बेहतर परिणाम भी दे रहे हैं। यही नहीं , सांस्कृतिक व खेलों के क्षेत्र में भी इस पाठशाला के छात्र-ंछात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर तक जहां पाठशाला का नाम रोशन किया है, वहीं राज्य का नाम भी रोशन किया है। यही नहीं वालीबाल, बैडमिंटन तथा बास्केटबाल के मैदान भी इस पाठशाला में उपलब्ध हैं । पानी की 24 घंटे व्यवस्था पाठशाला में उपलब्ध है । पाठशाला के चारों ओर बड़ी-बड़ी लाइट्स लगाई गई हैं, जो रात के समय पाठशाला को और भी रंगीन बना देती हैं। शौचालयों की व्यवस्था भी पाठशाला में पर्याप्त है । बैठक के दौरान चर्चा की गई कि इतनी सारी सुविधाएं पाठशाला में होने के बावजूद भी इसे मॉडल स्कूल के रूप में न चुना जाना अति दुखद प्रतीत होता है । बैठक में समस्त अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से आग्रह किया है कि खनियारा खास स्कूल को भी मॉडल स्कूल के रूप में लिया जाए, ताकि यहां पढ़ने वाले बच्चों को और अधिक सुविधाएं प्राप्त हो सकें ।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App