सोशल मीडिया पर जारी हुई नगर पार्षदों की लिस्ट

By: May 22nd, 2018 12:07 am

ऊना – ऊना की तीन नगर परिषदों तथा दो नगर पंचायतों के लिए मनोनीत पार्षदों की सूची सोशल मीडिया पर जारी होने से राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। सोशल मीडिया में जारी सूची हालांकि वास्तिविकता के काफी नजदीक प्रतीत हो रही है, लेकिन अधिकारिक पुष्टि न होने से संशय के दायरे में भी आ गई है। सूत्रों के अनुसार सूची में शामिल नाम मनोनीत पार्षद पद के लिए पार्टी ने प्रदेश सरकार को भेजे थे। जानकारी के अनुसार उसी के अनुरूप ही उक्त सूची तैयार की गई है। तैयार सूची की प्रतियां अधिकारिक रूप से जारी होने से पूर्व ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसके चलते चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर जारी सूची के अनुसार मनोनीत  हुए पार्षदों के लिए कहीं बधाइयों का दौर शुरू हो गया तो कहीं इसको लेकर बवाल भी खड़ा हो गया है। ऊना नगर परिषद के वार्ड छह से युवा मोर्चा के अध्यक्ष को पार्षद के रूप में मनोनीत किए जाने की सूचना फैलते ही वार्ड छह से भाजपा पार्षद ने परिवार सहित पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर ऊना, संतोषगढ़ व मैहतपुर नगर परिषदों के लिए चार-चार तथा नगर पंचायत गगरेट व टाहलीवाल के लिए तीन-तीन मनोनीत पार्षदों की सूची वायरल हुई। वायरल सूची में संबंधित नगर परिषदों के नाम के आगे मनोनीत पार्षदोें के नाम व पत्ते लिखे हुए हैं, लेकिन किसी भी जारीकर्ता अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं हैं और न ही प्रदेश सरकार द्वारा ऐसी किसी अधिसूचना की प्रति किसी भी नगर परिषद या नगर पंचायत कार्यालय में पहुंची है। स्थानीय निकायों में मनोनीत किए गए पार्षदों के समर्थकों ने बाकायदा सोशल मीडिया पर मनोनीत पार्षदों के चित्र सहित अपने बधाई संदेश भी टैग कर दिए। बहरहाल, नगर परिषद व नगर पंचायत सदस्यों के मनोनयन की अधिकारिक सूचना की प्रतियां कब पहुंचेगी, लेकिन उनके आने से पहले ही शहरी निकायों में सत्ताधारी भाजपा में सत्ता का संग्राम तेज हो गया है। वहीं, नगर परिषद ऊना के कार्यकारी अधिकारी पीसी शर्मा ने कहा कि उनके कार्यालय में अभी तक मनोनीत पार्षदों की सूची संबंधी कोई पत्र नहीं पहुंचा है, जैसे ही कोई ऐसा पत्र आएगा उसके अनुरूप कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ऊना नगर परिषद के वार्ड छह से युवा मोर्चा के अध्यक्ष को पार्षद के रूप में मनोनीत किए जाने की सूचना फैलते ही वार्ड छह से भाजपा पार्षद ने परिवार सहित पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया।

ये हुए मनोनीत

नगर परिषद ऊना के वार्ड तीन से सुखबिंद, चार से अनिल, छह से खामोश जैतक तथा वार्ड 11 से चरणदास। मैहतपुर-बसदेहड़ा में वार्ड चार से रितिका, पांच से बिंदर कौर, सात से गुरमुख व वार्ड नौ से अजय। संतोषगढ़ वार्ड दो से लक्ष्मण, वार्ड सात से सोमनाथ व सुदर्शन पुरी तथा वार्ड आठ से दीपक। गगरेट के वार्ड चार से ब्रह्म सिंह, छह से अनिल लखनपाल व वार्ड  सात से जीत कुमार । टाहलीवाल से कमलदेव, वार्ड छह से, सुरेंद्र वार्ड पांच से तथा वार्ड एक से भुपिंद्र सिंह। लड्डू बांटे नगर परिषद में पार्षद मनोनीत होने के चलते रोटरी चौक पर कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांट खुशी मनाई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चारों मनोनीत पार्षदों, वार्ड नंबर तीन से सुखबिंद्र सांगरा, वार्ड चार से अनिल कुमार सैणी, वार्ड छह से खामोश जैतक तथा वार्ड नंबर 11 से चरणदास चौधरी को मुंह मीठा करवाकर बधाई दी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App