स्मार्ट सिटी धर्मशाला में दौड़े़ंगी इलेक्ट्रिक बसें

By: May 6th, 2018 12:25 am

केंद्र के फ्लैगशिप प्रोजेक्ट के तहत जनता को मिलेगी 35 गाडि़यों की सुविधा

मनाली— धर्मशाला की सड़कों पर अब इलेक्ट्रिक बसें दौडे़ंगी। केंद्र सरकार के फ्लैगशिप प्रोजेक्ट के तहत 35 इलेक्ट्रिक बसों को स्मार्ट सिटी धर्मशाला में दौड़ाने की योजना पर अंतिम काम शुरू हो गया है। प्रोजेक्ट के तहत हिमाचल के कुल्लू-मनाली में शुरू की गई इलेक्ट्रिक बसों की परफार्मेंस को लेकर एक रिपोर्ट एचआरटीसी के अधिकारियों से केंद्र ने मांगी है। एचआरटीसी के कुल्लू डिपो के आरएम को प्रोजेक्ट के फाइनांस अफसर जीसी त्रिपाठी की तरफ से मिले एक पत्र में कहा गया है कि कुल्लू-मनाली में दौड़ रही 25 इलेक्ट्रिक बसों का पूरा ब्यौरा जल्द से जल्द उनके पास भेजा जाए। इस फिजिबिलिटी रिपोर्ट में इलेक्ट्रिक बसों की परफार्मेंस के साथ-साथ बैटरी की क्षमता व एक बार चार्ज करने के बाद कितने किलोमीटर बस में सफर किया जा सकता है। इसका पूरा ब्यौरा आंकड़ों सहित मांगा गया है। यही नहीं इसके लिए स्थापित किए जाने वाले पावर बैंक यानी चार्जिंग स्टेशन पर आने वाली लागत की भी जानकारी अांकड़ों सहित मांगी गई है। केंद्र के इस प्रोजेक्ट को देख रहे अधिकारियों ने साफ कहा है कि मोदी सरकार के फ्लैगशिप प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट सिटी धर्मशाला में भी 35 इलेक्ट्रिक बसें चलानी जानी है। जिनका काम अंतिम चरण पर पहुंच चुका है।  ऐसे में कुल्लू-मनाली में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों की पूरी फिजिविलिटी रिपोर्ट मिलने के बाद इन बसों को धर्मशाला की सड़कों पर भी केंद्र सरकार दौड़ा देगी। यहां बता दें कि इलेक्ट्रिक बसें प्रदेश सरकार ने जहां कुछ समय पहले 1.94 करोड़ प्रति बस के हिसाब से 25 बसों को खरीदकर कुल्लू-मनाली में चलाया था। वहीं, अब बसों की कीमतें गिर जाने के बाद केंद्र सरकार इस प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट सिटी धर्मशाला में भी इलेक्ट्रिक बसें दौड़ाने जा रही है। प्रोजेक्ट के तहत जहां इलेक्ट्रिक बसों की फंडिंग का रेशो 60:40 रहेगा। फिलहाल फ्लैगशिप प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट सिटी धर्मशाला में 35 ई. बसे चलाने की योजना के अंतिम चरण पर काम शुरू हो गया है। गोल्ड स्टोन इलेक्ट्रिक बसें जहां एचआरटीसी मनाली में चला रही है, वहीं, केंद्र के इस प्रोजेक्ट को देख रहे अधिकारियों ने इन बसों की पूरी डिटेल निगम के अफसरों से मांगी है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App