स्वच्छता से जीवन में आएगी खुशहाली

By: May 20th, 2018 12:02 am

यमुनानगर – ग्रामीण स्वच्छता अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साबापुर में बाल भवन एवं स्कूल प्रबंधन के संयुक्त तत्त्वाधान में स्वच्छता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्कूल के लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया। स्वच्छता जागरूकता शिविर में जिला शिक्षा अधिकारी आनंद चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर आनंद चौधरी ने कहा कि स्वच्छता हम सभी के जीवन का अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि बचपन से ही हमें स्वच्छता के बारे जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सबसे पहले हमें अपने आप से शुरू करनी चाहिए, तभी हम दूसरे लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर पाएगें और जहां पर स्वच्छता नहीं होगी, वहां पर बीमारियां अधिक होगी। उन्होंने कहा कि हम सभी में स्वच्छता की भावना होनी चाहिए तभी स्वच्छता से जुड़े अभियानों को सफल बनाया जा सकता है। स्वच्छता जागरूकता शिविर में जिला बाल कल्याण अधिकारी मनीषा खन्ना ने कहा कि समय समय पर उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष गिरीश अरोड़ा की देखरेख में बाल कल्याण परिषद द्वारा कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए लगभग 200 बच्चो ने रैली निकाली। स्वच्छता जागरूकता शिविर में चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। डा. मीनाक्षी अय्यर द्वारा बच्चों के दांतो की निःशुल्क जांच की गई तथा लगभग 50 बच्चों को टूथब्रश व टूथपेस्ट वितरित की गई। इस मौके पर बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा  सतपाल कौर, स्कूल की प्रिंसीपल मीना कांबोज, अमित मित्तल, रक्षा गर्ग, जिला बाल कल्याण परिषद के लेखाकार अवतार सैनी सहित कई अध्यापक उपस्थित थे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App