हमीरपुर जिला में बंटी सबसे ज्यादा बकरियां

By: May 28th, 2018 12:05 am

 ऊना —प्रदेश सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों की आर्थिकी में उत्थान लाने के उद्देश्य से कृषक बकरी पालन योजना को प्रारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से अब तक पूरे प्रदेश भर में 1153 विभिन्न इकाइयां बकरियों की आबंटित की गई हैं। जिनमें दस जमा एक इकाई की 194, चार जमा एक इकाई की 430 तथा दो जमा एक इकाई की 529 इकाइयां शामिल हैं। जिलावार आंकडों का विश्लेषण करें तो हमीरपुर जिला को  सबसे ज्यादा कुल 196 इकाइयां आबंटित की गई है जिनमें दस जमा एक इकाई की 27, चार जमा एक की 145 तथा दो जमा एक इकाई की 24 शामिल हैं। इस योजना के माध्यम से बीपीएल परिवार को बकरी पालने के लिए सरकार 60 प्रतिशत तक का अनुदान उपलब्ध करवा रही है।  इसी तरह जहां चार जमा एक इकाई की कुल लागत 34 हजार 356 रुपए है जिनमें से सरकार की ओर से अुनदान 23 हजार 156 रुपए बतौर 60 प्रतिशत तथा लाभार्थी का शेयर 11 हजार 200 रुपए जो 40 प्रतिशत है। जबकि दस जमा एक इकाई की कुल लागत 72 हजार 160 रुपए है इसमें से लाभार्थी को केवलमात्र 23 हजार 200 रुपए ही देने होंगे।  जिला बिलासपुर को 164 इकाइयां, चंबा जिला को 56 इकाइयां, कांगड़ा जिला को कुल 129, किन्नौर जिला को 37, कुल्लू जिला को 70, लाहुल-स्पीति को कुल 41, मंडी जिला को कुल 75 इकाइयों का आबंटन किया गया है। जबकि जिला शिमला को बकरियों की कुल 143 यूनिट, सिरमौर के लिए कुल 67, सोलन जिला के लिए 49, जिला ऊना के लिए कुल 126 बकरियों की इकाइयां आबंटित की हैं। साथ ही बकरियों की इकाइयां वितरण करते वक्त सरकार की ओर से संबंधित किसान को तीन माह का चारा भी दिया जा रहा है। वहीं, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर का कहना है कि प्रदेश में बीपीएल परिवारों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए सरकार ने बीपीएल बकरी पालन योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से सरकार 60 प्रतिशत अनुदान पर बकरियां उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने बताया कि दस मादा व  एक नर की यूनिट से एक परिवार वर्ष में कम से कम दो से अढ़ाई लाख रुपए तक की आय अर्जित कर सकता है। किसान पर विपरीत परिस्थितियों में बोझ न पड़े इसके लिए बकरियों का तीन वर्ष का बीमा भी मुफ्त किया जाता है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App