हिमाचल की 3570 बस्तियां प्यासी

By: May 29th, 2018 12:01 am

शिमला — पानी के लिए शिमला शहर ही नहीं, अपितु पूरे प्रदेश में हाहाकर मच चुका है। पेयजल संकट को लेकर स्थिति की बात करें तो राज्य की कुल 53604 बस्तियों में  से 3570 बस्तियों में पीने का पानी पर्याप्त रूप से नहीं मिल पा रहा है। विभाग की कुल 9516 पेयजल स्कीमों में से 1022 स्कीमें प्रभावित हुई हैं, जिनमें पानी की कमी हो चुकी है। इनमें 98 स्कीमें तो ऐसी हैं, जिनमें 75 फीसदी से अधिक पानी खत्म हो चुका है। इनके अलावा 460 स्कीमों  में पानी 25 फीसदी तक कम हो चुका है, वहीं 281 योजनाएं ऐसी हैं, जिनमें 25 से 50 फीसदी तक पानी कम हुआ है। 183 योजनाओं में 50 से 75 फीसदी तक की कमी आ चुकी है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App