हिमाचल लोकसेवा आयोग का पहला ऑनलाइन टेस्ट

By: May 31st, 2018 12:15 am

शिमला— राज्य लोकसेवा आयोग ने भर्तियों के लिए ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट सिस्टम शुरू कर दिया है। बुधवार को ऑनलाइन टेस्ट की लांचिंग की गई। आयोग ने आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में रिसर्च आफिसर के पदों के लिए ऑनलाइन टेस्ट आयोजित किया गया। आयोग अब छह जून को डिप्टी मैनेजर आईटी के लिए ऑनलाइन टेस्ट करवाएगा। आयोग अब विभिन्न विभागों के लिए की जाने वाली भर्तियों के स्क्रीनिंग टेस्ट ऑनलाइन करने लगेगा। बुधवार को इसकी शुरुआत की गई है। छह जून को डिप्टी मैनेजर आईटी के लिए होगा ऑनलाइन टेस्ट होगा। इसके बाद अन्य टेस्ट भी ऑनलाइन करवाए जाएंगे। इस व्यवस्था के तहत टेस्ट होने के तीन दिन के भीतर आपत्तियां ली जाएंगी और सात से दस दिन के भीतर परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। मौजूदा समय में इन टेस्टों में करीब चार माह का लंबा वक्त लग रहा है, क्योंकि अभी तक स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए ओएमआर शीट प्रिंट करने के साथ ही इनको परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वहां से वापस लाना पड़ रहा है। इससे यह काफी खर्चीला साबित हो रहा और साथ में इसमें समय भी काफी बर्बाद हो रहा है, वहीं यह प्रणाली खर्चीली है। इसके तहत मौजूदा समय में एक परीक्षार्थी पर करीब 700-800 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं, जबकि ऑनलाइन टेस्ट व्यवस्था से इन परीक्षाओं में होने वाली खर्चे में भारी कटौती होगी, वहीं परीक्षा परिणाण जल्द जारी होने लगेंगे। आयोग द्वारा परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए यह बड़ी पहल मानी जा रही है। इसकी खासियत यह है कि उम्मीदवार अपनी प्रोफाइल में जाकर ऑनलाइन अपनी उत्तर पुस्तिका को डाउनलोड कर सकेंगे और इसका मिलान आंसर की से कर सकेंगे। इस मौके पर आयोग के सदस्य मोहन चौहन, डा. रचना गुप्ता और  सचिव संजीव पठानिया भी मौजूद रहे।

आएगी पारदर्शिता

लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल डीएस राणा ने कहा कि आयोग के कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए यह बड़ी पहल है। इसके अलावा इससे परीक्षाओं में लगने वाला समय और धन की बचत होगी। इससे परीक्षा करवाने से लेकर परिणाम घोषित करने तक लगने वाले करीब चार माह का वक्त मात्र 12 दिन तक ही सीमित रह जाएगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App