हिमालयन के होनहार छाए

By: May 18th, 2018 12:07 am

नगरोटा बगवां – प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इंटरनेशनल सिल्वर जोन ओलंपियाड प्रतियोगिता में  नगरोटा बगवां के हिमालयन सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परिणाम शानदार रहा । साइंस, गणित, कम्प्यूटर, इंग्लिश व हिंदी आदि विषयों पर आधारित परीक्षा में स्कूल के होनहार बच्चों ने पहले तीन रैंकों पर कब्जा जमाकर अपने हुनर का लोहा मनवाया । इनमें इंग्लिश ओलंपियाड में दूसरी कक्षा से जानवी, सौम्या व तीसरी कक्षा से अनवेषा ने प्रथम स्थान,  कक्षा तीसरी से समृद्धि गुप्ता दूसरे तथा दूसरी से शनवी व तीसरी से  दिव्यांशु तीसरे स्थान पर रहे । गणित ओलंपियाड में अभिलव गुप्ता प्रदेश में द्वितीय स्थान पर तथा कक्षा तीसरी से रौनक और शिवांशु तृतीय स्थान पर रहे । हिंदी ओलंपियाड में प्रदेश में प्रथम स्थान पर अनन्या डोगरा, सातवीं कक्षा से रिया , कशिश, सिमरन, दिव्यांशी व जन्नत तथा आठवीं कक्षा से वंशज, नौंवी कक्षा से दिवेश सिपहिया, दसवीं कक्षा से प्रगुन, 11वीं कक्षा से पल्लवी, अनिकेत, अभिनव अग्निहोत्री, ऋषभ आनंद द्वितीय स्थान पर रहे । कक्षा आठवीं से वैशाली, कक्षा नौंवी से आर्यन, कक्षा दसवीं से विमुक्त तृतीय स्थान पर रहे । सिल्वर जोन ओलंपियाड द्वारा प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को सुंदर उपहार व स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक और अवार्ड ऑफ  एक्सीलेंस सर्टिफिकेट से नवाजा गया । स्कूल के निदेशक अनुराग गुप्ता ने बच्चों के प्रदर्शन को बेहतरीन बताया शिक्षकों को भी इस सफलता में उनकी कड़ी मेहनत के लिए पुरस्कृत किया गया ।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App