हेलि सेवाओं पर ब्रेक लगा रहा केदारनाथ का मौसम

By: May 14th, 2018 12:01 am

रुद्रप्रयाग – पहाड़ का मौसम भले ही खुला हुआ हो, लेकिन उच्च हिमालय में स्थित केदारनाथ का मौसम लगातार रंग बदल रहा है। दोपहर बाद तो धाम में अक्सर बादल घिर आते हैं, जिससे रोजाना दो से तीन घंटे हवाई सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। जून 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ जाने वाले यात्रियों का हवाई सेवा के प्रति रुझान लगातार बढ़ा है। यही वजह है कि वर्तमान में नौ हेली कंपनियां गुप्तकाशी, फाटा और सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए उड़ान भर रही हैं, लेकिन मुश्किल यह है कि केदारनाथ में दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल जा रहा है। इस कारण इन कंपनियों की प्रतिदिन लगभग 120 उड़ानें रद हो रही हैं। इससे करीब पांच सौ यात्री प्रभावित हो रहे हैं। एडवांस बुकिंग करने के बावजूद उन्हें दो से तीन दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। हेलीकॉप्टर से प्रतिदिन करीब नौ सौ यात्री ही केदारनाथ पहुंच रहे हैं। सपरिवार बाबा के दर्शनों को एक श्रद्धालू ने यात्रा शुरू होने के दिन ही केदारनाथ के लिए बुकिंग करा दी थी। लेकिन, उनका नंबर आ पाया निर्धारित तिथि से दो दिन बाद। कहते हैं, इससे उन्हें पूरा शेड्यूल बदलना पड़ा, अब लौटने में समस्या पेश आ रही है। दिल्ली के द्वारका से दर्शनों को आए 55 वर्षीय शिक्षक अखिलेश सिंह कहते हैं हेली कंपनियां अधिक संख्या में बुकिंग कर रही हैं, जबकि उनके पास प्रतिदिन उड़ान भरने की अनुमति सीमित है।  ट्रांस भारत हवाई कंपनी में पायलेट कैप्टन पीके छावड़ी कहते हैं कि अचानक मौसम बदलने से रोजाना औसतन दो घंटे उड़ानें नहीं हो पा रही। इससे एडवांस बुकिंग कराने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी हैं। वह तय समय पर केदारनाथ नहीं पहुंच पा रहे। परंतु मौसम के खराब रुख के बावजूद लोगों की श्रद्धा में कोई कमी नहीं दिख रही।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App