होली हार्ट के छात्र छाए

By: May 15th, 2018 12:01 am

अमृतसर— सत्र 2017-18 की आईसीएसई तथा आईएससी परीक्षा में बैठे छात्रों की दीर्घकालीन प्रतीक्षा सार्थक रंग लाई। जब उन्हें अपने बढि़या प्रतिशत पाने की सूचना मिली। स्कूल द्वारा प्री-बोर्ड और टेस्ट फोर्म में करवाई गई उचित तैयारी के फलस्वरूप विद्यार्थियों ने आशातीत सफलता पाई। दसवीं की परीक्षा में कुल 255 छात्र परीक्षा क्षेत्र में उतरे। इन छात्रों में 95 फीसदी से ऊपर चार छात्रों ने अंक प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया। स्कूल में प्रथम स्थान पर आने वाले कर्मवीर सिंह ने 97 फीसदी अंक, द्वितीय स्थान पर आई छात्रा अलीशा शर्मा ने 96.8 अंक, तृतीय  स्थान पर खड़े होने वाले राहुल वैद तथा चतुर्थ पायदान पर खड़े राज कुंवर ने 95 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में दी गई शिक्षा को सार्थक कर दिखाया। इसके अतिरिक्त स्कूल के इस सत्र की परीक्षा में 90 फीसदी से ऊपर अंक लेने वालों में 40 छात्र, 85 फीसदी से ऊपर अंक लेने वालों में 127 छात्र शामिल हुए। स्कूल के जमा दो के छात्रों ने भी कड़े परिश्रम से अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की। कॉमर्स ग्रुप से 35 छात्र, मेडिकल ग्रुप से 29 छात्र और नॉन मेडिकल ग्रुप से 48 छात्र मैदान में उतरे। मेडिकल ग्रुप में दो छात्रों तसमीन तथा कीर्ति सोनी ने 91 फीसदी अंक पावर प्रथम स्थान काबिज किया। इसी ग्रुप की छात्रा जसमीत कौर ने 90 फीसदी अंक पाकर द्वितीय तथा नेहा ने 90 फीसदी अंक पाकर तृतीय स्थान पर अधिकार किया। नॉन मेडिकल ग्रुप में अवलेश्वर ने 93 फीसदी अंक (प्रथम स्थान), रिम्पलदीप कौर ने 92 फीसदी अंक (द्वितीय स्थान) तथा दिशा ने 91.5 फीसदी अंकों (तृतीय स्थान पर आकर अपनी श्रेष्ठता को सिद्ध किया। कॉमर्स ग्रुप के रितविक ने 87 फीसदी (प्रथम), नमन 87 फीसदी (द्वितीय) तथा आकाशदीप ने 86.5 फीसदी अंकों में तृतीय स्थान हासिल किया। स्कूल प्रशासक वर्ग चेयरमैन विजय सेठ, डायरेक्टर अंजना सेठ, प्रिंसीपल विक्रम सेठ व शिल्पा सेठ के साथ छात्रों को मुबारकबाद दी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App