05.30 नहीं, 04.40 बजे का टाइम सही

By: May 19th, 2018 12:05 am

जोगिंद्रनगर —परिवहन निगम की नॉन स्टॉप जोगिंद्रनगर-शिमला बस के रूट और समय में बदलाव पर उपमंडल के लोगों में रोष है। बस सुविधा का लाभ जोगिंद्रनगरवासियों को न मिलने से लोगों ने परिवहन निगम के उच्चाधिकारियों, सांसद एवं विधायक से बस रूट और समय को यथास्थिति बनाए रखने का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि दो माह पहले मार्च माह में मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने  शिमला के लिए जोगिंद्रनगर से नॉन स्टॉप बस शुरू करवाई थी। परिवहन निगम की तय समयसारिणी के अनुसार सुबह चार बजकर चालीस मिनट पर निगम की यह बस शिमला को शुरू की थी, लेकिन अब इसका समय जोगिंद्रनगर से सुबह साढ़े पांच बजे कर दिया है, जो कि लोगों को रास नहीं आ रहा है। स्थानीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पहले चार बजकर चालीस मिनट पर जोगिंद्रनगर से शिमला के लिए रवाना हो रही परिवहन निगम की बस साढे़ दस बजे शिमला पहुंचा देती थी।  जिससे लोगों को सचिवालय और न्यायालय के काम को निपटाकर घर वापस आने में आसानी रहती थी, लेकिन अब समय बदलने से काफी दिक्कत हो रही है।  बता दें कि परिवहन निगम की इस बस का उद्घाटन सांसद ने किया था और उस दौरान इसका रूट भी जोगिंद्रनगर-शिमला तय था, जिसे बदलकर अब बैजनाथ शिमला किया गया है। अब यह बस बैजनाथ से चार बजकर चालीस मिनट पर चलती है। परिवहन निगम के उच्चाधिकारियों का कहना है कि बस में क्षमता के हिसाब से सवारियां न होने के कारण बस रूट और समय में बदलाव करना जरूरी था।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App