100 नहीं, अब 112 पर आएगी पुलिस

By: May 12th, 2018 12:01 am

हेल्पलाइन शुरू करने वाला पहला राज्य बनेगा हिमाचल

बिलासपुर— प्रदेश के पुलिस थानों को 100 नंबर की जगह अब 112 हेल्पलाइन नंबर दिया जाएगा। प्रदेश में एक से डेढ़ महीने में नेशनल एमर्जेंसी रिस्पांस सिस्टम (एनईआरएस) शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत 112 हेल्पलाइन नंबर लांच किया जाएगा। इसका कंट्रोल रूम (कॉल सेंटर) शिमला मुख्यालय में होगा। इस हेल्पलाइन नंबर पर प्रदेश के किसी भी क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज करवा सकेगा। शिकायत मिलते ही तत्काल कंट्रोल रूम में कार्यरत स्टाफ संबंधित थाने को सूचित करेगा और त्वरित कार्रवाई होगी। यह सहूलियत शुरू करने वाला हिमाचल देश का ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है। एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अनुराग गर्ग ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने शुक्रवार को यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि हरियाणा और हिमाचल में क्राइम रेट और पब्लिक परसेप्शन को लेकर कॉमन कॉज एजेंसी ने सीएसडीएस के साथ मिलकर एक सर्वे किया है, जिसमें 70 फीसदी रेटिंग दर्ज की गई है। एडीजीपी के अनुसार कसौली मामले पर कड़ा संज्ञान लेने के बाद डीजीपी ने सभी जिलों को आदेश दिए हैं कि अवैध कब्जे हटाए जाने सहित संवेदनशील मामलों में एडवांस इंटेलिजेंस की नियुक्ति की जाएगी। ऐसे मामलों में बरती जाने वाली सावधानियों में सभी पुलिस अधीक्षकों को डीजीपी की तरफ से एक गाइडलाइन भी भेजी गई है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एएसपी भागमल, आईपीएस प्रोबेशनर बत्सला गुप्ता और घुमारवीं के डीएसपी राजेंद्र जसवाल इत्यादि मौजूद रहे।

पार्किंग की जानकारी भी ऑनलाइन

हिमाचल पुलिस ने एक ऐप लांच की है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति ऐप के जरिए ऑनलाइन एफआईआर की डिटेल प्राप्त कर सकता है। शिकायतकर्ता कभी भी शिकायत के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्हें थाने में आने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा ऐप से पर्यटक पार्किंग के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। अभी तक यह व्यवस्था शिमला में ही शुरू की गई है, जबकि भविष्य में अन्य जगहों पर भी लागू होगी। जिला में पिछले सालों की तुलना में इस बार क्राइम रेट में कमी दर्ज की गई है, जिसके लिए एडीजीपी अनुराग गर्ग ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार की पीठ थपथपाई है। कांगड़ा के एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है और वह फेसबुक के जरिए युवतियों को ब्लैकमेल करता था। इस आरोपी की गिरफ्तारी बिलासपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App