12 साल से बिल्डिंग का इंतजार

By: May 20th, 2018 12:05 am

चौपाल  —उपमंडल कार्यालय चौपाल के अंतिम छोर पर स्थित विजट महाराज के आंचल में बसे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरेन का भवन दशकों बीत जाने के बाद भी बनकर तैयार नहीं हो पाया है। इसका खामियाजा यहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे ग्राम पंचायत झोकड, लिंगजार और धवास के सैकड़ों छात्रों को झेलना पड़ रहा है। दो दशक से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक उक्त स्कूल भवन बनकर तैयार नहीं हो पाया। हालांकि सरेन स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल झोकड, सीनियर सेकेंडरी स्कूल  खादर और धबास का क्लस्टर स्कूल है। इस स्कूल में छात्रों की संख्या 300 से अधिक है। 2003 में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरेन के भवन को विभाग ने अनसेफ घोषित कर दिया था। उसके बाद से ही कक्षाएं निजी भवन में चल रही हैं। जिस भवन में कक्षाएं चल रही है अभी तक विभाग भवन मालिक को करीब 50 लाख रुपए से अधिक की धनराशि निजी भवन मालिक को किराए के रूप में दे चुका है। जिस निजी भवन में अभी कक्षाएं चल रही हैं, उस भवन का किराया करीब 45 हजार रुपए प्रतिमाह है। वर्ष 2006 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सरेन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सरेन में ऐसा स्कूल भवन बनाएंगे जो पूरे हिमाचल में नहीं होगा, लेकिन 12 वर्ष बीत चुके हैं, स्कूल भवन बनना तो दूर अभी तक निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हो पाया।  हालांकि तीन करोड़ रुपए की धनराशि एक वर्ष पूर्व स्वीकृत हुई है। इसका टेंडर भी लग चुका है, लेकिन ठेकेदार ने अभी तक कार्य शुरू नहीं किया। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्याम शर्मा, पंचायत उपप्रधान महेंद्र झरटा, रोशनलाल, गीता राम शर्मा, सुरेंद्र कुमार, मस्तराम ठाकुर, रामानंद शर्मा आदि ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि जल्दी से स्कूल भवन के कार्यों को शुरू करने के विभाग को आदेश जारी करें, ताकि छात्रों को आ रही परेशानी से निजात मिल सके।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App