120  करोड़ के तोहफे सौंपे

By: May 1st, 2018 12:11 am

मनाली—मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतलीकूहल का उन्नयन करके सामुदायिक स्वास्थ्य कंेद्र तथा पुलिस चौकी पतलीकूहल को पुलिस थाना तथा उच्च पाठशाला सोई को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनाने की घोषणा भी की। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने मनाली के डुंगरी में प्रसिद्ध हिडिंबा माता मंदिर का दौरा किया और पूजा अर्चना की। उन्होंने मनाली में हिमाचल प्रदेश वन्य जीव सूचना केंद्र का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने कुल्लू जिला में 120 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की नींव रखी है तथा मनाली बस स्टैंड के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए दिए हैं और यह बस स्टैंड शीघ्र ही पीपीपी मोड पर बनाया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न विकास मांगों का भी विस्तृत विवरण मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया,  जिसमें उच्च पाठशाला सोई को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला स्तरोन्नत करना तथा मनाली में इंडोर तथा आउट डोर स्टेडियम के अतिरिक्त परिवहन नगर का निर्माण प्रमुख था। सांसद रामस्वरूप शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि कंेद्र सरकार ने 120 परियोजनाएं देश व प्रदेश के लोगों के कल्याण के लिए शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मनाली हवाई अड्डे के विस्तार के मुद्दे को केंद्र सरकार से उठाया है। उन्होंने कहा कि रोहतांग सुरंग के निर्माण से देश एवं प्रदेश के लोगों को विशेषकर लाभ होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने रविवार को मनाली में जो नौ करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नेचर पार्क की आधारशिला रखी है, उसे केंद्रीय सहायता द्वारा पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह नेचर पार्क आने वाले समय में पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनेगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App