1200 गाडि़यां…ट्रैफिक व्यवस्था ठुस

By: May 12th, 2018 12:05 am

 केलांग —महज 1200 वाहनों ने कुल्लू प्रशासन के बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के दावों की हवा निकाल दी है। एनजीटी के आदेश पर कुल्लू प्रशासन गुलाबा से रोहतांग की तरफ 1200 वाहनों को जाने की अनुमति दे रहा है, लेकिन ढुलमुल ट्रैफिक व्यवस्था के कारण मनाली-लेह मार्ग पर मढ़ी से लेकर कोठी तक घंटों जाम के कारण आम लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं। जनजातीय लोगों को आशंका है कि गुलाबा बैरियर से आगे एनजीटी के आदेशों के खिलाफ  1200 से भी अधिक वाहन निकल रहे हैं। हालांकि गुलाबा से आगे रोहतांग दर्रे और लाहुल जाने पर टूरिस्ट वाहनों पर पाबंदी है।  उधर, कुल्लू प्रशासन बार-बार दावा कर रहा है कि मनाली-मढ़ी के बीच ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए मनाली पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद चार से पांच घंटे तक जाम लगना कई सवाल खड़े कर रहा है। स्थानीय टैक्सी चालक राकेश, दिनेश, राजू और जवाहर ने बताया कि कोठी से लेकर मढ़ी तक लंबा जाम लगने से आम यात्रियों को घंटों भूखे-प्यासे वाहन में ही दिन गुजारना पड़ रहा है। यात्री फुं चोग, मनीराम, भीम, हिशे, ठिल्ले, दोरजे, राम सिंह ने बताया कि गुलाबा बैरियर से आगे वाहनों की लंबी कतार देख कर ऐसा लगता है कि मढ़ी की तरफ  1200 से अधिक वाहनों को छोड़ा जा रहा है। अगर ऐसा हो रहा है कि तो मनाली प्रशासन को इस मामले में जांच करनी चाहिए। जिला परिषद के पूर्व सदस्य रिगजिन हायरपा, आरटीआई कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता सुदर्शन ठाकुर, जिप उपाध्यक्ष शशि किरण ने कहा कि जाम के कारण निगम की बसें भी अपने निर्धारित समय से पांच घंटे देरी से गंतव्य में पहुंच रही हैं। उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने कहा कि इस संबंध में जिला प्रशासन कुल्लू प्रशासन से बात करेगा। उधर, एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि टै्रफिक की समस्या को देखते हुए मढ़ी में पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है। सैलानियों के वाहनों को भी गुलाबा बैरियर से दो चरणों में छोड़ने का प्रयास जारी है। ऑनलाइन परमिट लेने वाले वाहनों को ही गुलाबा बैरियर से आगे जाने की अनुमति दी जा रही है। लाहुल के नाम पर सैलानी गुलाबा बैरियर पार न करें, इसको लेकर प्रशासन सतर्क है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App